Akshara Singh Updates: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में कड़ाके की ठंड के बीच पांच दिन तक चले सिद्धार्थनगर महोत्सव के चौथे दिन अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस के दौरान पुलिसवालों को खूब मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसवाले लाठियों के सहारे बल प्रयोग करते रहे. इसके बावजूद भारी संख्या में मौजूद फैंस को संभालने में पुलिसवाले पूरी तरह से नाकाम साबित हुए. अव्यवस्था के बीच फैंस ने कुर्सियां चलाना शुरू कर दिया. ऐसे में जिला प्रशासन के नाकाफी इंतजाम किसी बड़ी घटना को दावत देते भी दिखे.इस दौरान गुस्साए फैंस ने कई कुर्सियों को तोड़ दिया. अक्षरा सिंह खुद लोगों को शांत कराती रहीं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सिद्धार्थनगर में 28 जनवरी से 2 फरवरी तक सिद्धार्थनगर महोत्सव का आयोजन किया गया. गुरुवार 1 फरवरी को महोत्सव के चौथे दिन देर शाम भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस को देखने के लिए पंडाल पूरी तरह से भर गया. प्रशासन और पुलिस की ओर से किए गए सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए. बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मियों को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. बेकाबू हुई भीड़ के बीच गुस्साए लोग दर्शक-दीर्घा में ही कुर्सियां फेंकने लगे. इस दौरान महोत्सव का आनंद लेने आए लोगों का एक-दूसरे से विवाद भी होने लगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.
UP में पुलिसकर्मी को फंसाने के लिए बजरंग दल के लोगों ने कराई गोकशी? यूपी पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
पुलिस और पीएसी के जवान जोर-आजमाइश करते रहे
वीडियो में अभिनेत्री अक्षरा सिंह परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रही है. वीडियो 1 फरवरी का बताया जा रहा है. भीड़ और प्रशंसकों को बेकाबू होता देख परफॉर्मेंस के बीच में ही अक्षरा सिंह लोगों को शांति के साथ कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए माइक पर ही बोलती हुई नजर आ रही है. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी भीड़ को काबू में करने के लिए डंडे भांजते हुए दिख रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करना इन पुलिसवालों के लिए भी मुश्किल होता दिख रहा है. ऐसे में कार्यक्रम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. इस बीच बेकाबू हुए फैंस और चलती हुई कुर्सियों को ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें कई कुर्सियां टूटी हुई भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस हो रही है. इसी बीच फैंस कुर्सियां फेंकने लगे. अक्षरा सिंह को कहना पड़ा कि, आप लोग इस तरह की चीजें न करें. ‘हाथ जोड़कर निवेदन है.’ इस दौरान पुलिस और पीएसी के जवान जोर-आजमाइश करते नजर आए.
सिद्धार्थनगर महोत्सव में 28 जनवरी को भजन संध्या में भजन गायिका स्वाति सिंह का परफॉर्मेंस रहा है. 29 जनवरी को मलखम्भ और गायिका रेणु पवार की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. 30 जनवरी को लोगों ने शबीना अदीब, गौरी मिश्रा, अंकिता सिंह और सौरभ सुमन जैन कवि-कवयित्रियों की कविताओं को आनंद लिया. 31 जनवरी को बॉलीवुड नाईट में प्रख्यात गायक कैलाश खेर ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का मन मोह लिया. 1 फरवरी को भोजपुरी नाइट में अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस ने भीड़ को ही बेकाबू कर दिया.