Siddharthanagar News: गांव में बाढ़ से परेशान लोग मैरिज हॉल में रात बिताने गए, बिल्डिंग का पिलर गिरने से 3 की मौत
Siddharthanagar News: बाढ़ से परेशान गांव वालों ने वहां के मैरिज हॉल में शरण ली, लेकिन देर रात पिलर गिरने की वजह से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है.
![Siddharthanagar News: गांव में बाढ़ से परेशान लोग मैरिज हॉल में रात बिताने गए, बिल्डिंग का पिलर गिरने से 3 की मौत Siddharthanagar News Marriage Hall Pillar Collapsed in Flood Affected Village 3 Died 1 injured ANN Siddharthanagar News: गांव में बाढ़ से परेशान लोग मैरिज हॉल में रात बिताने गए, बिल्डिंग का पिलर गिरने से 3 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/dda7d7256bf98208044db4172e3603781666003277311584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siddharthanagar News: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में 479 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और 3.5 लाख की आबादी पर बाढ़ कहर बरपा रही है. घरों में पानी भर जाने की वजह से लोग ऊंचे स्थान पर शरण लेने को मजबूर हैं. वहीं, जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम के करीब 3 दर्जन से ज्यादा घरों में पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों ने गांव के ही विवाह घर में शरण लेने गए थे. उसी समय बीती रात 12.00 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ. विवाह घर का पिलर गिरने से 3 की दर्दनाक मौत हो गई.
परिजनों की मानें तो लोग खाना खाकर विवाह घर में सोने के लिए गए थे. आधी रात को लगभग सभी सो चुके थे कि तभी अचानक लोगों के सिर पर एक पिलर गिर पड़ा. इस हादसे में जय सिंह चौहान (उम्र 13 बर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी चचेरी बहन रिन्का गंभीर रूप से घायल हो गई. बहन को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने भी रास्ते में बस्ती में दम तोड़ दिया. इसको अलावा, पूनम नाम की युवती भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थी. मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान उसकी भी जान चली गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Kannauj News: सुहागरात में दुल्हन ने रख दी ऐसी डिमांड, पति के उड़ गए होश! पुलिस तक पहुंच गई बात
एक की मौके पर मौत, 3 गंभीर घायल
वहीं, विवाह घर में मौजूद अंजनी ने जानकारी दी कि सभी लोग खाना खाकर सोए हुए थे और वह अपने बच्चे को गोद में लेकर बैठी थी. अचानक विवाह घर का पिलर लोगों के सिर की तरफ गिर गया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
विवाह घर में मौजूद प्रमिला ने बताया कि सभी लोग घरों में पानी भर जाने की वजह से विवाह घर में शिफ्ट हो गए थे. रात करीब 12.00 बजे लोग खाना पीकर सोए हुए थे कि तभी पिलर गिरने से यह हादसा हुआ. घटना रात 12:00 बजे के आसपास की है. गांव भर में बाढ़ आई हुई है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. लोगों को विस्थापित कर के विवाह घर में रखा गया था, जहां देर रात यह हादसा हुआ.
17 साल पुरानी बताई जा रही बिल्डिंग
बताया जा रहा है कि, जिस बिल्डिंग का पिलर गिरा, वह साल 2005-06 की बनी हुई है. 17 साल पुरानी इस बिल्डिंग का पिलर गिरने से बच्चा की वहीं मृत्यु हो गई थी. बाकी दो लोगों को गंभीर हालत में पीएचसी लाया गया. इसके बाद दोनों को ही बस्ती रेफर कर दिया गया था. बाद में सूचना मिली कि बस्ती में भी इलाज संभव नहीं है, इसलिए गोरखपुर शिफ्ट किया जा रहा है. रिन्का की गोरखपुर पहुंचने से पहले ही मौत हो गई और पूनम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, एक और महिला है, जिसके घाव ज्यादा गंभीर नहीं थे, वह अभी आईसीयू में है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)