सिद्धार्थनगरः सामने आया फर्जी वसीयत रजिस्टर्ड करने का मामला, महिला ने DM से की शिकायत
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक महिला ने जिलाधिकारी से फर्जी वसीयत रजिस्टर्ड मामले में मदद की गुहार लगाई है.
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मृतक व्यक्ति की ओर से वसीयत रजिस्टर्ड करने का मामला सामने आया है. जिले के शोहरतगढ़ तहसील के जोगी बारी गांव निवासी महिला शीला देवी ने फर्जी रजिस्टर्ड वसीयत की बात कही है. मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई गई है. जिसमें महिला ने फर्जी रजिस्टर्ड वसीयत कराने का आरोप अपने मृतक पति के बड़े भाई के बेटों पर लगाया है.
इसमें कहा गया है कि उन्होंने पति के मृत्यु के बाद फर्जी व्यक्ति को खड़ा करके फर्जी तरीके से वसीयत अपने नाम कर ली है. महिला का कहना है वो अपने पति के साथ गाजियाबाद में रहती थी. उसकी 3 बेटियां हैं. पति की तबियत खराब होने के बाद 2016 में ही मौत हो गई. अब 2020 में जब वो अपने गांव आई तो उसके मृतक पति के बड़े भाई के लड़के ने घर में नहीं घुसने दिया और वसीयत का हवाला दिया.
महिला ने लगाई मदद की गुहार
वहीं उसका कहना है, 'जब मैंने तहसील से जांच करवाया तो पता चला कि मेरे पति की जगह जिसका फोटो फर्जी वसीयत में लगाया गया है. वो किसी बुजुर्ग व्यक्ति का है. मेरे पति की मौत करीब 45 साल के उम्र में हुई है तो वो बुजुर्ग कैसे हो गए. इसी फर्जी वसीयत के बल पर अब मुझे अपनी 3 लड़कियों के साथ खुले आसमान के नीचे ही रहना पड़ रहा है.'
वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि एक महिला ने अपने जमीन की फर्जी वसीयत कराए जाने की शिकायत की है, जिसकी जांच करायी जाएगी. जो सही होगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः प्रशांत महासागर में पानी जहाज से गिरा इंजीनियर, 14 घंटे तक तैरता रहा और ऐसे बची जान
Facebook ने ऑस्ट्रेलिया के तीन Publishers के साथ किया भुगतान समझौता