UP News: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) में प्रेमी से मिलने गई प्रेमिका को पकड़ कर ग्रामीणों द्वारा तालबानी (Taliban) सजा देने का वीडियो तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने शोहरतगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. वायरल हो रहा यह वीडियो शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मधवापुर के पुरैना का बताया जा रहा है. यह वीडियो करीब सात दिन पुराना बताया जा रहा है.
रस्सी से बांधा हाथ और फिर की पिटाई
वायरल वीडियो में महिला के दोनों हाथ रस्सी के सहारे लोहे के अहाते से बांध दिए गए हैं और ग्रामीण हाथों में डंडा लिए दिखाई दे रहे हैं. अब इस वीडियो पर स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही शादीशुदा हैं और इसी गांव के हैं. महिला का पति कामकाज के सिलसिले में राजस्थान में रहता है. वह अपने प्रेमी से मिलने उसके घर आई थी. इसी बीच उसे ग्रामीणों ने देख लिया. इसके बाद उसे लोगों ने पकड़ लिया जबकि प्रेमी मौका पाकर फरार हो गया. लोगों ने प्रेमिका को पकड़ कर उसे गांव वालों के सामने ही बांध दिया. इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर शोहरतगढ़ थाने में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है.
दोषियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
मामले की जानकारी देते हुए एस पी सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनंद ने बताया कि थाना शोहरतगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत का एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें एक महिला के हाथ बांधकर मारा-पीटा जा रहा है, ये वीडियो लगभग सात से आठ दिन पुराना बताया जा रहा है. इस संबंध में दोषियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. इसमें मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें -