Siddharthnagar में अपात्र लोगों से हो रही किसान निधि की रिकवरी, जानें- विभाग को कैसे लगा रहे थे चूना
यूपी के सिद्धार्थनगर में अपात्र किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लिए गए पैसे रिकवर किए जा रहे हैं. अपात्र लाभार्थियों को कृषि विभाग नोटिस जारी कर रहा है.
UP News: वास्तविकता छिपाकर और नियमों की अनदेखी कर पीएम किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi) लेने वालों का मामला सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar District) जिले में भी सामने आया है कृषि विभाग ने मानक की अनदेखी कर पीएम किसान सम्मान निधि लेने वालों को रिकवरी का नोटिस जारी किया है. नोटिस मिलने के बाद योजना का लाभ लेने वाले कुछ अपात्र किसानों ने पैसे लौटाने शुरू कर दिए हैं और विभाग अब तक करीब 15 लाख रुपयेकी रिकवरी कर चुका है.
विभाग ने अपात्र किसानों का बनाया लिस्ट
एक अनुमान के मुताबिक अकेले सिद्धार्थनगर से 5 करोड़ से ऊपर की रिकवरी होनी है. उप कृषि निदेशक ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले में करीब 3, 77,7 26 किसान परिवारों को इस योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है. इन लाभार्थी किसानों में से 2619 लाभार्थी आयकर दाता हैं. इसी तरह 31 हज़ार 212 ऐसे लाभार्थी हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है. ये सभी अपात्र की श्रेणी में आते हैं. उप कृषि निदेशक ने बताया कि कई अपात्र किसानों की सूची तैयार कर ली गई है. बाकियों की सूची तैयार हो रही है. उधर, जिन किसानों को नोटिस मिला है उनमें से कुछ ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लिए गए पैसों को वापस करना भी शुरू कर दिया है. कृषि अधिकारी ने बताया कि अब तक करीब 15 लाख रुपए की रिकवरी सिद्धार्थनगर जिले से हुई है.
Azam Khan News: रामपुर की चुनावी सभा में छलका आजम खान का दर्द, कहा- इतिहास जुल्म को भी याद रखेगा...
बता दें कि 2019 के लोकसभा के चुनाव से ठीक पहले सरकार ने गरीब किसानों की खाद और बीज की समस्या दूर करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषमा की थी. इसके योजना के तहत हर चार महीने पर 2 हजार रुपये पात्र किसानों के खाते में दिए जाने थे. इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने एक गाइडलाइन भी जारी की थी लेकिन उस वक्त उस गाइडलाइन को दरकिनार कर बहुत सारे अपात्र किसानों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था.
ये भी पढ़ें -