Siddharthnagar News: एंबुलेंस सेवा में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा, मरीजों की जगह आशा वर्करों का निकला नंबर
सिद्धार्थनगर जिले में एंबुलेंस फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. फर्जी मरीजों की संख्या दिखाकर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने बकायदा भुगतान भी करा लिया. जांच शुरू होने पर अधिकारियों के होश उड़ गए.
![Siddharthnagar News: एंबुलेंस सेवा में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा, मरीजों की जगह आशा वर्करों का निकला नंबर Siddharthnagar ambulance service fraud case exposed the name of fake patients in the list ANN Siddharthnagar News: एंबुलेंस सेवा में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा, मरीजों की जगह आशा वर्करों का निकला नंबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/81d727b54dda0801cf76e0db3107f85c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जिले में एंबुलेंस फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. सरकारी अस्पतालों में अपने संसाधनों से पहुंचे मरीजों को 102 और 108 एंबुलेंस सेवा का लाभार्थी बता दिया गया. फर्जी मरीजों की संख्या दिखाकर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने बकायदा भुगतान भी करा लिया. मामले की जांच शुरू होने पर अधिकारियों के होश उड़ गए. एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी सरकार से धोखाधड़ी कर रही थी.
मरीजों की जगह आशा वर्करों का मिला फोन नंबर
लिस्ट में मरीजों के नाम और फोन नंबर गलत दर्ज किया गया है या फिर आशा वर्करों का नंबर डाल दिया गया है. कुछ नंबरों से कॉल करने पर लोगों ने जालौन जिले के उरई निवासी बताया. आशा वर्करों ने सरकारी एंबुलेंस से मरीज को ले जाने की खबर का खंडन किया. फोन पर उन्होंने स्वीकार किया कि सूचा में नंबर गलत तरीके से डाल दिया गया है. 102 और 108 एम्बुलेंस के नोडल अधिकारी डॉक्टर शेषभान गौतम मामले की जांच कर रहे हैं.
Taj Mahal: शाहजहां ने नहीं बनवाया था ताजमहल? RTI के जवाब पर रजनीश सिंह ने पूछा- क्या छिपा रहा ASI
एंबुलेंस फर्जीवाड़ा मामले की गहराई से हो रही जांच
उन्होंने बताया कि अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितने मरीजों के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है. जांच के क्रम में मरीजों का पता भी नहीं चल पा रहा है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. उन्होंने माना कि सूची में दर्ज फोन नंबर ज्यादातर गलत हैं और मामला काफी गंभीर है. धोखाधड़ी की रिपोर्ट इकट्ठा की जा रही. कार्यवाही पूरी होने के बाद भ्रष्टाचार का पूरी तरह पर्दाफाश होगा.
Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट से फटकार पर बोले शिवपाल यादव, उदयपुर की घटना पर भी दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)