(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Siddharthnagar: मानदेय न मिलने से नाराज आशा वर्कर्स ने हॉस्पिटल में जड़ा ताला, स्टाफ को बनाया बंधक
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में मानदेय न मिलने से नाराज आशा वर्कर्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ दिया और साथ ही स्टाफ को बंधक बनाकर प्रदर्शन किया.
UP News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में मानदेय न मिलने से नाराज आशा कार्यकत्रियों (Asha Workers) ने बांसी तहसील के बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. इतना ही नहीं और हॉस्पिटल के अंदर मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर घंटों धरना प्रदर्शन किया. बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद इन लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला खोला.
लगाए ये आरोप
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद कर प्रदर्शन करने के अपने इस निर्णय के बारे में आशा कार्यकर्ता ने कहा कि उन्हें मार्च से केवल 2 हज़ार रुपये का भुगतान दिया गया था उसके बाद से अभी तक किसी भी आशा कार्यकर्ता को पैसा नहीं मिला है. नैना दुबे ने बताया कि उनके वेतन के अलावा सरकार की जिन योजनाओं का लाभ उनके द्वारा महिलाओं और बच्चों को मिलना है उसका भी पेमेंट नहीं हो पा रहा है. जिसकी वजह से उन्हें क्षेत्र में तरह-तरह की बातें सुननी पड़ती हैं. इनका कहना है कि आशाओं से सिर्फ काम ही लिए जाते हैं. एक दिन की भी छुट्टी नहीं मिलती है. इतने काम के बावजूद भी अगर पैसा ना मिले तो फिर दिक्कत तो होगी ही.
आशा कार्यकत्रियों का आरोप है कि कई बार इन लोगों ने उच्च अधिकारियों से भी बात की है लेकिन बजट ना होने की बात कहकर उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया जाता है. वहीं, इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी के अग्रवाल का कहना है कि इस प्रदर्शन के बारे में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज से बात की है और वे आशा कार्यकत्रियों के लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि बजट ना होने से पूरे प्रदेश में इस तरह की समस्याएं आ रही हैं. इस महीने में ही बजट आ जाएगा और सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें -
UP News: कांग्रेस प्रवक्ता को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, कहा- AK 47 से मारेंगे गोली