(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिद्धार्थनगर: CMS पर महिला कर्मचारी के साथ शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप, डॉक्टरों ने नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग
सिद्धार्थनगर जिले में स्वास्थ्य महकमा के सीएमएस पर डॉक्टरों का आरोप है कि ब्लड बैंक पर तैनात एक महिला कर्मचारी का उन्होंने शारीरिक और मानसिक शोषण किया है. इन सभी ने सीएमएस के खिलाफ नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्वास्थ्य महकमा आज कल अपने ही विभागीय अधिकारियों के कार्य प्रणाली को लेकर सुर्खियों में है. बताते चले यह जिला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का गृह जनपद है. जिला अस्पताल के सीएमएस आर के कटियार के खिलाफ डॉक्टर और कर्मचारी लामबंद हो गये है.
सीएमएस पर डॉक्टरों का आरोप है कि ब्लड बैंक पर तैनात एक महिला कर्मचारी का उन्होंने शारीरिक और मानसिक शोषण किया है. शारीरिक रूप से कमजोर एक डॉक्टर एस.एन.उपाध्याय को अपशब्दों का प्रयोग करते हुये मारा पीटा है. आज सुबह ही जिला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी ओपीडी के गेट के सामने एकत्रित हो गये और कई घंटों तक सीएमएस के खिलाफ नारेबाजी की.
सीएमएस के खिलाफ जल्द कार्यवाही की मांग की
नारेबाजी करते हुये डॉक्टर और कर्मचारी जिलाधिकारी के आवास तक गये और सीएमएस के खिलाफ जल्द कार्यवाही की मांग की. इस दौरान जिला अस्पताल में आये मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इस दिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद का यह जिला अस्पताल सीएमएस और डॉक्टरों के आपसी विवाद को लेकर सुर्खियों में बना है. देखना होगा अब जिलाधिकारी इस विवाद को हल करवाने में सफल हो पाते है या ये विवाद जिला अस्पताल आने वाले गरीब मरीजों के लिए दिन प्रतिदिन परेशानी का सबब बना रहेगा.
यह भी पढ़ें.
कोरोना पॉजिटिव अभिनेत्री तबस्सुम हुईं ठीक, अस्पताल से कल मिलेगी छुट्टी