UP News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चोरी के आरोप में दो बच्चों को प्रताड़ित करने के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई. हैरान कर देनेवाली घटना डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कोनकटी चौराहे की है. पोल्ट्री फॉर्म से रुपए और मुर्गे चोरी करने के आरोप में दो बच्चों को पकड़ लिया गया था. दबंगों ने सजा के नाम पर बुरी तरह मारा पीटा. मारपीट के बाद बच्चों को जबरन यूरीन पीने के लिए मजबूर किया. दबंगों की क्रूरता आगे भी जारी रही. उन्होंने दोनों के कपड़े उतारकर प्राइवेट पार्ट में मिर्च भी डाल दी. बच्चे दर्द के मारे बिलबिला उठे. उन्होंने दबंगों से रिहा कर देने की गुहार लगाई. 


मारपीट के बाद यूरीन पीने को किया मजबूर 


दबंगों के सामने बच्चों की चीख और फरियाद का असर नहीं हुआ. बच्चों के साथ अत्याचार का सिलसिला जारी रहा. दबंगों का दिल पिटाई और यूरीन पिलाने के बाद भी नहीं भरा. बच्चों के हाथ में पेट्रोल का इंजेक्शन लगा दिया. हैवानियत की हद को किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बच्चों के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आने के बाद लोग सिहर उठे. पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. आनन फानन घटना का संज्ञान लेकर पुलिस हरकत में आई.


वीडियो वायरल होने के बाद हिरासत में छह


अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है. विवेचना के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अलग-अलग समुदाय के हैं. 10 और 15 वर्षीय बच्चों के साथ अमानवीय घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग आरोपियों की मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं. 


Basti News: कोर्ट का स्टे ऑर्डर होने के बावजूद दबंगों ने कब्जा ली किसान की जमीन, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप