Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में रूठे मानसून के बाद तस्करों ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, अवैध तरीके से नेपाल भेज रहे खाद
सिद्धार्थनगर के किसान खाद की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं. दरअसल यहां के खाद तस्कर अवैध तरीके से नेपाल भेज रहे हैं और वहां ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं.
![Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में रूठे मानसून के बाद तस्करों ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, अवैध तरीके से नेपाल भेज रहे खाद Siddharthnagar farmers are facing difficulties fertilizer is being smuggled to nepal via border ann Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में रूठे मानसून के बाद तस्करों ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, अवैध तरीके से नेपाल भेज रहे खाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/2ca4c61995f39c1d690468fff044c29c1659433658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar District) में भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal Border) पर इन दिनों खाद की तस्करी जोरों पर हो रही है. पूरी तरह खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्कर खाद की तस्करी कर मोटी रकम बना रहे हैं. अब इस मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती थानों को कड़े निर्देश जारी किए हैं.
कम बारिश से परेशान किसानों की बढ़ीं और मुश्किलें
सिद्धार्थनगर जिले के किसान इन दिनों मानसून के रूठने की वजह से पहले से परेशान हैं. इस बीच उन्हें खाद की दिक्कत भी शुरू हो गई है. किसानों को उनके जरूरत की खाद न मिलने के पीछे की असली वजह नेपाल में हो रही खाद की तस्करी है. धान और गेहूं की बुवाई के समय सिद्धार्थनगर जिले से सटे नेपाल में खाद की तस्करी बढ़ जाती है. भारत-नेपाल सीमा के अलीगढ़वा बीओपी के बजहा, गौरी, रामनगर सहित कई गांव तस्करों का हब बने हुए हैं. छोटे-छोटे खेपों में मोटरसाइकिल और साइकिल से खुली सीमा का फायदा उठाकर यह तस्कर पगडंडियों के सहारे आसानी से खाद नेपाल पहुंचा देते हैं. इसके बाद वहां जरूरतमंदों को ऊंचे दामों में बेच देते हैं.
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में यूपी के लाल का कमाल, जुडो में जीता कांस्य पदक, गद-गद हुए PM मोदी और CM योगी
सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती के बाद भी नहीं रुकी तस्करी
हालांकि भारत-नेपाल सीमा पर स्थानीय पुलिस, खुफिया एजेंसियों के अलावा एसएसबी के जवान तैनात हैं. बावजूद इसके तस्करी पर अंकुश लगना संभव नहीं हो पा रहा है. सीमा पर हो रही तस्करी को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि खुली सीमा होने की वजह से तस्कर इसका फायदा उठाते रहते हैं. हालांकि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इन पर अंकुश लगाने का भरपूर प्रयास करती हैं और हर रोज बरामदगी के साथ-साथ गिरफ्तारी भी होती है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हो रही खाद की तस्करी को रोकने के लिए संबंधित थानों को और अधिक सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)