Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बाण गंगा में एक साथ नौ युवक नहाने गए जिसमें से तीन युवक लापता हो गए. युवकों के लापता होने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवकों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक लापता युवकों में से सिद्धार्थनगर के ही बड़गो गांव, दूसरा साड़ी तिराहा और तीसरा भीमापार का निवासी था. बता दें कि बुधवार को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया गया. ऐसे में सिद्धार्थनगर में हुई इस घटना के बाद खुशी का माहौैल मातम में तब्दील हो गया.
युवक की लापता की खबर लोगों ने शोहरतगढ पुलिस को दी जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई. इतना ही नहीं जैसे ही लापता होने की सूचना लापता युवक के परिजनों को मिली तो खुशी का माहौल मातम में बदल गया. काफी देर हो जाने के बाद जब एनडीआरएफ टीम नही पहुंची तो परिजनों ने बवाल काटना शुरू कर दिया.
परिजनों को दिया गया आश्वासन
शोहरतगढ एसडीएम और वहां का प्रशासन परिजनों को समझाने के प्रयास में जुट गया. जब परिजन को नहीं समझा पाए तो जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और आश्वासन भी दिलाया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि बाण गंगा बैराज में तीन लोगों के लापता होने की सूचना मिली है और स्थानीय गोताखोर खोजबीन कर रहे हैं. साथ मही एनडीआरएफ को सूचना दी गई. बहुत ही जल्द एनडीआरएफ की टीम भी सर्च ऑपरेशन में शामिल होगी. मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें:-