Siddharthnagar News Today: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में रविवार (17 नवंबर) की रात पेट दर्द की शिकायत होने पर एक छात्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. यहां पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के जरिये कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
परिजनों ने डॉक्टरों पर पैसे मांगने और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिसर में हंगामा किया. इसकी खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम ललित मिश्रा ने परिजनों को समझाकर मामला तो शांत कर दिया था.
बीफॉर्मा का छात्र था मृतक
हालांकि आज यानी सोमवार (18 नवंबर) की सुबह को फिर से परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. परिजन ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंचे सदर क्षेत्राधिकारी अरूण कांत और सदर एसडीएम ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए रोड जाम समाप्त करवाया.
मृतक विशाल चौहान (19) सदर थाना क्षेत्र के तहत परसा शाह आलमगांव के रहने वाले थे. विशाल चौहान बीफार्मा की पढ़ाई कर रहे थे. मृतक के भाई मुकेश चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले विशाल का पैर फ्रैक्चर हो गया था, जिसका इलाज चल रहा था.
मुकेश चौहान के मुताबिक, रविवार को उनके भाई के पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे थे. यहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू करने के लिए उनसे पांच हजार रुपये की डिमांड की. इस पर मुकेश चौहान ने इलाज के बाद रुपये देने का वादा किया.
'गलत इंजेक्शन लगाने से मौत'
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि विशाल को गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई मुकेश चौहान ने बताया कि डॉक्टर ने उसे अपने कमरे में बुलाया और पैसों की डिमांड की, इन पैसों को पे करने के लिए उन लोगों ने ऑनलाइन ट्रांसफर का ऑप्शन दिया.
मुकेश चौहान ने बताया डॉक्टर के जरिये ऑनलाइन ट्रांसफर का ऑप्शन देने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने रोक दिया और कैश में पैसा देने के लिए दबाव डालने लगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "स्वास्थ्यकर्मियों ने धमकी दी कि अगर पैसा कैश में नहीं दोगे, तो विशाल का पोस्टमार्टम करवाओगे या शव यहां से लेकर जाओगे."
एसडीएम ने किया ये दावा
इस घटना से नाराज परिजनों ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए शव को इमरजेंसी गेट पर रखकर धरने पर बैठ गए. सदर एसडीएम के दखलंदाजी और कार्रवाई के आश्वासन के बाद बीती रात मामला शांत तो हो गया, लेकिन कोई कार्रवाई ना होता देख परिजनों ने आज रोड जाम कर दिया .
इस मामले में सदर एसडीएम ललित मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने के कारण विशाल की मौत का आरोप लगाया है, लेकिन लापरवाही की बात स्वीकारने में वह भी असहज नजर आए.
(सिद्धार्थनगर से चंदन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: सांसद चंद्रशेखर आजाद बोले- 'सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी तो हम कुर्सी छीन लेंगे'