Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) और बलराम पुर (Balrampur) के लोगों के लिए कुआनो नदी के चोरघटा घाट पर तीन करोड़ की लागत से बनाया जा रहा  पुल 7 साल बीत जाने के बाद भी पूरा न हो सका. जिसके चलते लोगों का उत्साह अब निराशा में बदल गया.


पुल निर्माण में पहले वन विभाग ने बाधा ड़ाली तो अब धन की कमी आड़े आ रही है,तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल की राह में वन विभाग ने अड़ंगा डाल दिया था परिणाम स्वरूप पुल का निर्माण कार्य तीन दिसंबर 2014 से रोक दिया गया. जनता के लिए सबसे सुखद यह था कि इस पुल पर निर्माण कार्य को मंजूरी मिली और शासन स्तर से तीन करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत हो गई.


क्या है पूरा मामला?


इस पुल का निर्माण कार्य दो जनपदों की सीमा पर हो रहा था जिसमें सिद्धार्थनगर और गोंडा वन प्रभाग की कुआनो नदी है जिस पर पुल निर्माणाधीन है.  सिद्धार्थनगर वन प्रभाग द्वारा पुल के लिए बनने वाले मार्ग पर ऐतराज जताया गया था औऱ कहा गया था कि यह वन विभाग की भूमि है. हालांकि मामला सुलझा लिया गया है.


Kanpur Crime News: सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन मोड में कानपुर पुलिस, अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़


सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से बलरामपुर जनपद के सादुल्लाह नगर गोंडा जाने वाली इस सड़क पर कई सालों से पुल न होने के कारण लोग  लकड़ी पुल से जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं. चोरघटा घाट पर पुल न होने से लोगों को सिद्धार्थनगर डुमरियागंज , सादुल्लाह नगर, गोंडा समेत अन्य स्थानों पर जाने के लिए 25से 50 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है.


'संबंधित अधिकारियों से बात करूंगा'

प्रमोद यादव उपजिलाधिकारी का कहना है कि ये मामला मीडिया द्वारा मेरे संज्ञान में आया है, मैं संबंधित अधिकारियों से बात कर लेता हूं, अगर राजस्व की वजह से, भूमि आबंटन की वजह से या जमीन के अधिग्रहण की वजह से अगर ये मामला लटका हुआ है तो मैं अपने स्तर से इस मामले को निपटाने का प्रयास करुंगा, अन्यथा संबंधित विभाग से बात कर इसको निपटाने का प्रयास करुंगा.


Noida Crime: नोएडा के देवटा में बदमाशों ने की किसान की हत्या, गांव के लोगों में भारी रोष