Siddharthnagar News: अपने कर्मचारी को कथित रूप से मुसलमान बनाने को लेकर एक डॉक्टर पर मामला दर्ज किया गया है. युवक ने डॉक्टर पर जबरन धर्म परिवर्तन (Religion change) कराने और फर्जी आधार कार्ड (Aadhar Card) बनवाने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.
करम हुसैन नाम से बनवाया था आधार कार्ड
पुलिस के अनुसार इटवा थाना क्षेत्र के रामराज यादव ने आरोप लगाया कि वह एक निजी क्लीनिक में काम करता था, जहां डॉ. फारूकी ने 2019 में उसे मुसलमान बन जाने के लिए मजबूर कर दिया. उसने कहा कि उससे कुरान की आयतें पढ़वायी गयी एवं करम हुसैन के नाम से उसका आधार कार्ड बनवाया गया. रामराज यादव ने यह भी आरोप लगाया कि उसने सरकारी अधिकारियों एवं पुलिस से मिलने का प्रयास किया लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला. पुलिस के अनुसार यादव की शिकायत पर डॉक्टर एवं दो अन्य पर उत्तर प्रदेश अवैध धर्मांतरण रोकथाम कानून एवं धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
डॉक्टर ने फर्जी मुकदमें में फंसाने का लगाया आरोप
आपको बता दें कि रामराज यादव ने इटवा थाने में दिए अपने तहरीर में कहा है कि वह डुमरियागंज में क्लीनिक चलाने वाले डा. फारूकी कमाल के यहां झाड़ू पोंछा लगाने का कार्य करता था. उन्होंने जबरन उसका आधार कार्ड अकरम हुसैन के नाम से बनवा दिया और वर्ष 2019 में मस्जिद में ले जाकर कलमा पढ़ा दिया. उसके नाम पर जो पहले अधार कार्ड बना था उसे फाड़ कर फेंक दिया, लेकिन उसके बैंक पासबुक पर उसका वास्तविक नाम ही दर्ज है. वह अपना आधार कार्ड ठीक कराने 22 मार्च को पत्नी के साथ डुमरियागंज जा रहा था तो उक्त डा. ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे शाहपुर में रोका और गाली देते हुए कहा कि तुम्हारा धर्म परिवर्तन हो चुका है. अगर दोबारा हिंदू बनने का प्रयास करोगे तो फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा और जान से मरवा दूंगा.
यह भी पढ़ें-