Siddharth Nagar News: बेटी का प्रेम पिता को गुजरा नागवार, उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
UP News: सिद्धार्थनगर जिले में बीते दिनों 17 वर्षीय 11वीं की छात्रा की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस मृतका के पिता को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बेटी के प्रेम संबंध से नाराज होकर हत्या की थी.
![Siddharth Nagar News: बेटी का प्रेम पिता को गुजरा नागवार, उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार Siddharthnagar News police exposed girl murder case and arrested his father and registered case ann Siddharth Nagar News: बेटी का प्रेम पिता को गुजरा नागवार, उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/4cea135d8dea109270f8c4fbcd73c3421707797125655898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ की पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीम ने 10 फरवरी को 17 वर्षीय किशोरी की हुई हत्या का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने किशोरी की हत्या उसके पिता द्वारा किए जाने का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को पुलिस ने अरेस्ट कर कोर्ट के सामने पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. हत्या की वजह प्रेम प्रपंच बताई जा रही है.
सोमवार को इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान प्राची सिंह ने बताया कि पिछले की 10 फरवरी को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खरगवार गांव में एक किशोरी का शव गांव के बाहर बाग में मिला था. मृतका की मां ने इस हत्या के लिए गांव के ही एक युवक अंकित उपाध्याय को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी थी.
प्रेम संबंध के चलते की थी हत्या
पुलिस कप्तान ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर मिलने के बाद पुलिस की कई टीम बनाकर गहनता से मामले की छानबीन की गई, तो मृतका संध्या का पिता प्रहलाद ही असली कातिल निकला. पुलिस कप्तान प्राची सिंह ने बताया कि मृतका संध्या के पिता को अंकित के साथ उसके प्रेम प्रसंग का पता चल गया था. उसके मना करने के बावजूद भी लगातार उसकी बेटी अंकित से मिल रही थी, जो बात उसे नागवार गुजरी.
आरोपी पिता प्रहलाद ने पुलिस को बताया कि 10 फरवरी को उसने अपनी पुत्री को ठिकाने लगाने की योजना बना ली थी. इसके तहत उसने अपनी पत्नी को मुंबई जाने की बात बताई और घर से निकल गया. इधर-उधर समय काट कर दोपहर 12 बजे जब उसकी बेटी स्कूल से पढ़ कर वापस आ रही थी, तो उसने उसे रोक लिया और दिनभर अपने साथ इधर-उधर मंदिर के दर्शन कराता रहा. रात 8 बजे उसने फिर अपनी बेटी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानी, तो उसने अपने मफलर से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: UP RO-ARO परीक्षा पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, दिए ये सख्त आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)