Siddharthnagar Crime News: जनपदीय एसओजी, सर्विसलान्स और थाना सिद्धार्थनगर और थाना जोगिया उदयपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 5 अन्तर्राजिय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर गैंग का खुलासा करने में सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में यह कर्रवाई हुई है. मुखबिर की सूचना पर जनपद के सनई तिराहा से शोहरतगढ़ मार्ग पर धेनसा नानकार के पास अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई.
वाहन चेकिंग में नहीं दिखा पाए कागजात
अभियुक्तों की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वो वाहन चेकिंग के दौरान वाहन से सम्बंधित कागजात नहीं दिखा सके. बाद में कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सभी कई जिलों में जाकर किराए का मकान ले कर रहते थे. दिन में मोटरसाइकल से फेरी लगाकर कपड़े बेचते हुए रेकी करते थे, बाद में सुनसान जगहों पर खड़ी गाडियों को एक विशेष प्रकार के पेचकस की सहायता से लॉकतोड़ कर वाहनों को चुरा लेते थे.
चोरी के वाहन दूसरे प्रांतों में बेचते थे
सभी शातिर चोर मौका मिलने पर चोरी की गाड़ियों के कागज और नम्बर प्लेट बदल कर अन्य प्रांतों में बेच देते थे. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 3 चार पहिया वाहन, 3 दो पहिया वाहन, 7 मोबाइल के साथ 1 315 बोर का तमंचा 1 ज़िंदा कारतूस के साथ बरामद हुआ है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में 2 बिहार और 3 उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी से हैं.
पुलिस टीम को 20 हजार नगद पुरस्कार
इस सम्बंध में सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों के जनपद के विभिन्न थानों में 4 मुकदमें दर्ज हैं. अधिक जानकारी अन्य जनपदों और राज्यों से पता किया जा रहा है. साथ ही इस सराहनीय काम को करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20 हजार नगद पुरस्कार दिया जा रहा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM योगी, यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा तेज