UP Election 2022: BSP महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा बोले- बीजेपी सरकार ने किया सभी जातियों का उत्पीड़न, सपा पर साधा निशाना
UP Elections: प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि इस सरकार में सभी जातियों का उत्पीड़न जमकर किया है.
UP Assembly Election 2022: सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु विधानसभा में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने जनसभा को संबोधित किया. बीएसए ग्राउंड पर आयोजित इस जनसभा में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मंच से सतीश मिश्रा ने बसपा की सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील की. साथ ही सपा, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि इस सरकार में सभी जातियों का उत्पीड़न जमकर किया है. संबोधन के बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम ब्राह्मण कॉर्ड नहीं खेल रहे हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्पीड़न ब्राह्मणों का हुआ है. पांच सौ से ज्यादा ब्राह्मणों की हत्यायें हुई हैं. सौ से ज्यादा इनकाउंटर हुए हैं. ब्राह्मण समाज इस बार तैयार बैठा है. बीजेपी ने अपने समय मे उत्पीड़न किया तो समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मणों का अपने समय में उत्पीड़न किया था. सभी लोग इन लोगों से परेशान है. सब लोग इनसे न्याय चाहते हैं.
सतीश मिश्रा ने किया ये बड़ा दावा
सतीश मिश्रा ने दावा किया सभी की परेशानी दूर करने के लिए लोग पूर्ण बहुमत की सरकार बसपा की बनने जा रही है. इन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज एक तरफा बसपा को वोट कर रहा है, जिससे प्रदेश में पहले जिस तरह से भाईचारा था और इस बार भी भाईचारा रहे. उन्होंने कहा, 'बहन मायावती जी पांचवीं बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने जा रही है.'
ये भी पढ़ें-