UP News: सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में मंगलवार को एक ग्यारह वर्ष के बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी फुफा ने अपने ही भतीजे को गला दबाकर कर मौत के घाट उतार दिया है. मामला शोहरतगढ़ थाना (Shohratgarh Thana) क्षेत्र के बैदेली गांव का है. मृतक सूर्य प्रकाश को आर्केस्ट्रा नाच दिखाने के बहाने उसका फुफा ले जाता है. रात का फायदा उठाकर उसका गला घोंट देता है, जहां उसकी मौत हो जाती है. मौत के बाद अभियुक्त दुर्गेश तिवारी नदी के रेत में दफना देता है.


कैसे चला पता
सुबह होने पर परिजन सूर्य प्रकाश की काफी तलाश करते हैं, लेकिन इसका कहीं अता पता नहीं चलता है. काफी खोजबीन के बाद परिजन इसकी सूचना थाने को देते हैं. तत्काल पुलिस इसकी जांच शुरू कर देती है. जांच में पता चलता है कि मृतक कल रात में दुर्गेश के साथ नाच देखने गया था. पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ किया तो उसने सारी हकीकत बयां कर दी. आरोपी दुर्गेश तिवारी अपनी पत्नी को बहुत प्रताड़ित करता था. उसकी पत्नी ने उसको छोड़ दिया था. दुर्गेश को शक था कि मेरी पत्नी को छोड़वाने में मृतक की मां का अहम रोल है, फिर उसने दिल ही दिल में बदला लेने का मन बना लिया.


इकलौता वारिस था मृतक
इसको लेकर आये दिन वह मौके की तलास में लगा रहता था. इसको लेकर उसने मृतक की मां को कई बार धमकी भी दे चुका था. पत्नी के अलग होने के इंतेकाम में जल रहे दुर्गेश ने ऐसी घटना को अंजाम दे दिया जिससे पूरी मानवता शर्मसार हो गयी. मृतक सूर्य प्रकाश अपने परिवार का इकलौता ही वारिस था. लगभग छह साल पहले उसके सर से बाप का साया उठ गया था. उसकी मां किसी तरह सूर्य प्रकाश का पालन पोषण कर रही थी. इसकी घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. लोग अब इंसाफ की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस अब मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.


क्या बोले एएसपी
सुरेश चंद्र रावत एएसपी सिद्धार्थनगर ने बताया कि शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बैदेली गांव का है. यहां पर एक 11 साल का बच्चा है जो कि कल से गायब हो गया था. जैसे ही सूचना पुलिस को मिली थाने में मुकदमा पंजीकृत हो गया था. जिसमें एक टीम को गठित किया गया था और लगभग आधा दर्जन संदिग्धों को थाने बुला कर पूछताछ भी की गई. एक संदिग्ध ने पूछताछ में घटना को कबूल किया. उसकी निशानदेही पर उसने बच्चे को मारकर नदी के किनारे बालू के नीचे छिपा दिया था. बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है. अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है. शव पर चोट के निशान हैं, जिसे पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसमें जो भी साक्ष्य है हमारे टीम द्वारा उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही लगने लगा मार्गों में जाम, अब प्रशासन ने बनाया ये प्लान


UP Corona Cases: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छुट्टियों पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुए ये आदेश