Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर के अवैध अस्पतालों में फर्जी डॉक्टर कर रहे इलाज, चेकिंग के बाद बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप
Siddharthnagar News: उप जिलाधिकारी की अगुवाई में छापेमारी की गई. 3 अस्पतालों को अवैध मानते हुए सीज कर दिया गया है और उनके खिलाफ आगे कार्रवाई की बात कही जा रही है.
![Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर के अवैध अस्पतालों में फर्जी डॉक्टर कर रहे इलाज, चेकिंग के बाद बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप Siddharthnagar Shohratgarh Uttar Pradesh Illegally operated nursing home hospital seized after raid ANN Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर के अवैध अस्पतालों में फर्जी डॉक्टर कर रहे इलाज, चेकिंग के बाद बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/64950d5d20c9078505ca4e00df84f7c1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में अवैध तरीके से संचालित नर्सिंग होम (Nursing Home) के खिलाफ प्रशासन ने व्यापक अभियान छेड़ा है. इसी अभियान के तहत शोहरतगढ़ में उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव की अगुवाई में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 3 अस्पतालों को अवैध मानते हुए सीज कर दिया गया है और उनके खिलाफ आगे कार्रवाई की बात कही जा रही है.
बड़े पैमाने पर अवैध अस्पताल
जिले के शोहरतगढ़ तहसील में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. जिले में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाए जा रहे हैं जिसकी शिकायत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे को कई दिनों से की जा रही थी. इस बीच कई अस्पतालों में गैर विशेषज्ञ और फर्जी डॉक्टरों द्वारा इलाज करने की बातें भी सामने आ रही थीं.
इन अस्पतालों पर कार्रवाई
इसी को संज्ञान में लेते हुए पूरे जिले में अस्पतालों के खिलाफ एक व्यापक अभियान छेड़ा गया है. शोहरतगढ़ कस्बे में चलाए गए इस अभियान के तहत कई अस्पतालों की चेकिंग की गई जिसमें जनहित हॉस्पिटल एंड फ्रेक्चर क्लिनिक, चार्ल्स एंड चार्ली क्लीनिक और फातमा हेल्थ केयर को अवैध पाते हुए सील कर दिया गया. मिश्रा क्लीनिक को नोटिस देकर 24 घंटे में कागजात दिखाने को कहा गया है.
स्वास्थ्य माफियाओं में हड़कंप
इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पीके वर्मा ने बताया कि यह सारी कार्रवाई एसडीएम की अगुवाई में बनाई गई टीम के द्वारा की गई है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी. प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले के स्वास्थ्य माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के मालिकों में डर का माहौल है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)