Siddharthnagar News: भारत में अवैध तरीके से एंट्री कर रहे दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, पासपोर्ट और कई सिम कार्ड हुए बरामद
UP News: सिद्धार्थनगर पुलिस ने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने वाले दो चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई सिम कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद किए गए है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
![Siddharthnagar News: भारत में अवैध तरीके से एंट्री कर रहे दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, पासपोर्ट और कई सिम कार्ड हुए बरामद Siddharthnagar Two Chinese arrested entering India illegally passports and several SIM cards recovered ann Siddharthnagar News: भारत में अवैध तरीके से एंट्री कर रहे दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, पासपोर्ट और कई सिम कार्ड हुए बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/00375d6f115254df37b1936781ef827e1711521554893856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siddharthnagar News: यूपी के सिद्धार्थनगर में अवैध तरीके से दो चीनी नागरिक भारत में प्रवेश कर रहे थे. पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है. एसएसबी व मोहाना पुलिस टीम ने नेपाल के रास्ते ककरहवा बॉर्डर से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करते समय एक चीनी पुरुष और एक चीनी महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम ZHOU PULIN व YUAN बताया जा रहा है.
पूरा मामला सिद्धार्थनगर के इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास का है, जहां मोहाना थाने की पुलिस फोर्स पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के अपराध में एक चीनी पुरुष व महिला को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से कई समान भी बरामद हुए.
दो चीनी गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2 चीनी पासपोर्ट , 1 नेपाल का टूरिस्ट वीजा और दो मोबाइल, दो नेपाली और दो चाइना का सिम, दो छोटे छोटे बैग में भिन्न-भिन्न प्रकार के कुल 9 कार्ड बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में ये भी पता चला कि दोनों चीनी है.पुलिस ने दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने दी. वहीं दोनों पकड़े गए अभियुक्त का नाम ZHOU PULIN है जो चीन के SICHUAN का रहने वाला है, वहीं अभियुक्ता का नाम YUAN YUHAN है जो कि HUANGJINBAW की रहने वाली है.
अवैध तरीके से कर रहे थे एंट्री
पुलिस ने सिद्धार्थनगर के इंडो- नेपाल बॉर्डर के पास से दो चीनी को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अवैध तरीके से भारत में एंट्री कर रहे थे. इनके पास से कई सिम कार्ड, पासपोर्ट बरामद हुए है. पुलिस ने इन दोनों चीनी नागरिक पर अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 53/204 धारा 14 A विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: आजम खान के करीबी का एलान, कहा- 'चुनाव में भाग लेने का सवाल ही नहीं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)