UP News: सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने यह आरोप लगाते हुए प्राइमरी स्कूल (Primary School) का घेराव कर लिया कि यहां बच्चों को मेन्यू के अनुसार मिड-डे मील नहीं दिया जाता है. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार न होने और शिक्षकों के शराब पीकर स्कूल आने के भी आरोप लगाए हैं. यह घटना जिले के सेखुई गांव की है. यहां ग्रामीणों ने स्कूल को घेर लिया और जमकर हंगामा किया. 


नाम लिखना नहीं जानते हैं बच्चे


एक तरफ जहां सरकार शिक्षा को लेकर प्रचार-प्रसार कर रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार लोग बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बच्चों के परिजनों ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है. उन्होंने बच्चों को सही शिक्षा और मिड-डे मील देने की भी मांग की है. उनका कहना है कि बच्चे अभी तक अपना नाम तक लिखना नहीं जानते हैं और फिर भी उन्हें दूसरी कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है. उनका कहना है कि बच्चे कक्षा 5 में पहुंच गए हैं लेकिन उन्हें उस अनुसार कुछ नहीं आता है. 


Etah News: बारात में मनपसंद गाना बजाने को लेकर भिड़े बाराती और घराती, जमकर चले लाठी डंडे, 12 घायल


सरकारी अधिकारी ने दी यह दलील


उधर, मामले में जब बीएसए देवेंद्र पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि यह स्कूल के ही प्रिंसिपल एवं शिक्षामित्र के बीच का विवाद है. उनका दावा है कि शिक्षामित्र का बेटा मीडिया में है और उसने ही स्थानीय लोगों को बुलाकर अनावश्यक तरीके से समस्या पैदा की है. उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें -


Ayodhya Crime News: युवक की ईंट से मारकर बेरहमी से हत्या, घर की चौखट पर मिली लाश, जानें- पूरा मामला