Siddharth Nagar: गर्मी में बढ़ रही है वायरल फीवर के मरीजों की संख्या, अस्पताल में इंतजाम पर CMO ने किया यह दावा
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल है. यहां वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसको लेकर अस्पताल में व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के बीच वायरल से पीड़ित मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. मेडिकल कॉलेज सहित जिले के अन्य अस्पतालों में इन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, मौजूदा हालात को देखते हुए वायरल फीवर, डायरिया, डिसेंट्री से परेशान मरीजों के लिए अस्पतालों में व्यापक इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक जिले के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है.
साफ पानी पीएं, धूप से बचने की करें कोशिश - CMO
वायरस से बीमारियों के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी के अग्रवाल ने बताया कि बारिश ना होने और मौसम में बदलाव की वजह से इस तरह के वायरल अटैक होते हैं. इन बीमारियों से बचने के लिए लोगों को स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ ही गर्मी और धूप से बचने की पूरी कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खुले में रखी हुई चीजों को ना खाएं और साथ ही जब भी किसी तरह की कोई भी दिक्कत हो तो तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर परीक्षण कराएं.
Hardoi News: भाइयों के साथ मिलकर महिला ने की पति की हत्या? घर में मिला था ऑटो रिक्शा चालक का शव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी के अग्रवाल ने कहा कि वायरल फीवर को देखते हुए मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में पर्याप्त दवाई उपलब्ध है और डॉक्टरों की तैनाती कर सबको समुचित इलाज मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें -
UP Lekhpal Exam: यूपी में लेखपाल परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, बदली गई एग्जाम डेट, जारी हुआ ये आदेश