नई दिल्ली, एबीपी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में करियर बनाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने रोमांस और एक्शन से जाने जाते है।‘एक विलेन’, ‘द जेंटलमेन’ और ‘अय्यारी’ जैसी कई फिल्मों में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आए थे, ये ही नहीं उनके फैंस ने उनको हर रुप में बहुत पसंद भी किया था। सिद्धार्थ हर रोल को प्ले करने के लिए इतनी मेहनत करते है कि उनकी मेहनत सिल्वर स्क्रीन पर रंग लाती है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘जबरिया’ जोड़ी की शूटिंग को लपेट लिया है जोकि 12 जुलाई को रिलीज होगी। तो वहीं एक्टर सिद्धार्थ ने जल्द ही कारगिल के ‘शेरशाह’ से अपनी अगली फिल्म की तैयारी जोरो-शोरो से शुरु कर दी है। जैसा कि आजकल देखा जाता है कि बॉलीवुड में मानो बायोपिक फिल्मे बनने का चलन चल चुका है और हर एक्टर या एक्ट्रेस बायोपिक फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उम्मीद रखता है। ऐसे में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस दौड़ में शामिल हो चुके हैं। ये जल्द ही आपको एक्शन करते दोबारा नजर आएंगे, लेकिन इस बार वो रियल लाइफ के हीरो का कैप्टन विक्रम बत्रा किरदार पर्दे पर निभाते दिखेंगे। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी इस फिल्म और किरदार की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके दी है। इसमें वो हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं और ब्लैक टीशर्ट और जींस में हैं। अगले साल के शुरूआती महीने में ये फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘ट्रेनिंग बीगेन्स’। उन्होंने सैन्य हथियारों का उपयोग सीखा। यह ट्रेनिंग शरीर की भाषा और सेना के शिष्टाचार को सही करने के लिए है। सिद्धार्थ मई के पहले सप्ताह से चंडीगढ़ में शूटिंग शुरू करेंगे, उसके बाद पालमपुर आएंगे, जो कि विक्रम बत्रा का वहां पर होम टाउन है। फिल्म की शूटिंग लगभग 70 दिनों तक चंडीगढ़, पालमपुर, कश्मीर और लद्दाख में की जाएगी। इस फिल्म के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा परिणिती चोपड़ा के साथ ‘जबरिया जोड़ी’ में नजर आएंगे। ये उन दोंनों की साथ में दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले ये दोनों ‘हंसी तो फंसी’ फिल्म में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा ये एक्टर ‘मरजावां’ फिल्म में भी दिखेंगे। इसमें उनके साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की एक्ट्रेस तारा सुतारिया नजर आएंगी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा की बायोपिक में आएंगे नजर, ‘ट्रेनिंग बीगेन्स’
ABP Ganga
Updated at:
17 Apr 2019 03:26 PM (IST)
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म 'जबरिया' में जल्द ही दिखने वाले है। यह फिल्म12 जुलाई को रिलीज होगी। सिद्धार्थ ने जल्द ही कारगिल के 'शेरशाह' से अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरु कर दी है।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -