'शेरशाह' बनेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, निभाएंगे परमवीर चक्र विजेता विक्रम बत्रा का किरदार
सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि बड़े पर्दे पर कैप्टन विक्रम के शौर्य को दिखाना बड़ी जिम्मेदारी है। सिद्धार्थ ने कहा कि कैप्टन ने हमारे वतन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, इसलिए उनके लिए ये आसान नहीं होगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने पर देशभर में मनाए जा रहे जश्न के बीच अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा को याद करते हुए कहा कि वह उनकी बायोपिक 'शेरशाह' में उनके किरदार के साथ पूरा न्याय कर शहीद के परिवार को खुश करना चाहते हैं। कारगिल युद्ध के के दौरान विक्रम बत्रा ने असाधारण बहादुरी का परिचय दिया था।
दुश्मनों ने लोहा लेते कैप्टन विक्रम बत्रा शहीद हो गए थे। विक्रम बत्रा की वीरता को देखते हुए शहीद होने के बाद उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया, जो भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है। अब सिद्धार्थ को लगता है कि उनके लिए कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को निभाना आसान नहीं है, क्योंकि उनके कंधों पर यह बड़ी जिम्मेदारी है।
कैप्टन विक्रम के शौर्य को दिखाना बड़ी जिम्मेदारी
सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि बड़े पर्दे पर कैप्टन विक्रम के शौर्य को दिखाना बड़ी जिम्मेदारी है। सिद्धार्थ ने कहा कि कैप्टन ने हमारे वतन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, इसलिए उनके लिए ये आसान नहीं होगा। सिद्धार्थ ने बताया कि वो कैप्टन के माता-पिता और उनके भाई से मिल चुके हैं, वे भावनात्मक तौर पर उनसे काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं, उम्मीद है कि वो उन्हें निराश नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि करण जौहर के धरमा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक विष्णुवर्धन हैं और इसकी कहानी संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है।