प्रयागराज: यूपी की योगी सरकार ने हाथरस की घटना को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने हाथरस की घटना को लेकर सिर्फ जातीय और साम्प्रदायिक दंगे कराने की ही नहीं, बल्कि योगी सरकार को अस्थिर करने की भी साजिश रची थी. सरकार को अस्थिर करने के लिए बड़ा षड़यंत्र रचा गया था, जिसमे पीएफआई-सीएफआई और एमनेस्टी इंटरनेशनल की भी मदद ली गई.


उनके मुताबिक़ कांग्रेस समेत दूसरी विपक्षी पार्टियों की साजिश अब धीरे-धीरे कर सामने आ रही हैं और पूरा विपक्ष अब देश के लोगों के निशाने पर आता जा रहा है. उनके मुताबिक़ सरकार ने न सिर्फ वक़्त रहते साजिशों का पर्दाफाश कर लिया, बल्कि उन्हें नाकाम भी कर दिया.


जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा- सिद्धार्थनाथ सिंह


सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक़ हाथरस मामले में सरकार कुछ भी छिपा नहीं रही है और पूरी तरह पारदर्शी तरीके से काम कर रही है. सरकार ने विपक्ष की साजिशों के चलते ही इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उनके मुताबिक़ ज़रुरत पड़ने पर सरकार और भी कड़े कदम उठाएगी.


विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हाथरस मामले में जिस तरह नए नए खुलासे हो रहे हैं, उससे विपक्ष को अब जवाब देते नहीं बन रहा है. उनके मुताबिक़ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किये गए हलफनामे में अपना रुख पूरी तरह साफ़ कर दिया है. सिद्धार्थनाथ बुधवार को अपने चुनाव क्षेत्र प्रयागराज में थे. कोरोना की महामारी से ठीक होने के बाद वह पहली बार शहर आए हैं.


यह भी पढ़ें-



हाथरस केस: बीजेपी नेता का शर्मनाक बयान, कहा- लड़की गन्‍ने के खेत में ही क्‍यों मिलती है, धान के खेत में क्‍यों नहीं?


UP: हड़ताल ख़त्म होने के बावजूद प्रयागराज में बुरी तरह बाधित है बिजली की सप्लाई, शहर में मचा हुआ है कोहराम