(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की खबर निकली अफवाह
सिद्धार्थ नाथ सिंह मुंडेरा स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे थे. आरोपी युवक को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. युवक से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.
UP Assembly Election 2022: प्रयागराज में योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की खबर अफवाह निकली है. पहले ऐसा दावा किया जा रहा था कि नामांकन करने जाते समय ब्लेड से हमले की कोशिश की गई थी. लेकिन बाद में कुछ और ही मामला सामने आ गया.
दरअसल, हुआ यूं कि कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के नामांकन से पहले शराबी युवक ने हंगामा किया. शराब के नशे में धुत युवक ने सल्फास खाकर जान देने की धमकी दी. वह अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाए जाने की मांग कर रहा था. आरोपी शख्स के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था.
शख्स ने नामांकन से पहले हो रही सभा में सिद्धार्थ नाथ के मंच पर जबरन चढ़ने की कोशिश की. शराब के नशे में होने की वजह से सुरक्षाकर्मियों ने मंच पर चढ़ने से रोका और आरोपी शख्स को पुलिस के हवाले किया.
हमले की कोशिश की बात कोरी अफवाह है
पुलिस हिरासत में लेकर इस शख्स से पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए शख्स के पास से ना तो सल्फास की गोलियां मिली हैं और ना ही ब्लेड व कोई हथियार. पुलिस का कहना है मंत्री पर हमले की कोशिश नहीं की गई थी. हमले की कोशिश की बात कोरी अफवाह है.
बता दें कि सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से चुनावी मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च में सात चरणों में 10 फरवरी से शुरू होंगे. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.