लखनऊ: हाथरस में हुई घटना के बाद पूरे देश में रोष है. प्रदेश में जगह-जगह घटना के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं, बृहस्पतिवार को पीड़िता के परिवार के मिलने कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी गए लेकिन उन्हें रोक लिया गया. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों और राहुल गांधी के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. घटना के बाद योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बयान दिया है.


राहुल गांधी पर साधा निशाना
योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जब विदेश से लौटते हैं तो फोटोअप करवाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से मामले में कोई संवेदनशीलता नहीं दिख रही है. पुलिसकर्मियों से हुई धक्का-मुक्की को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गिरे हैं या गिराया गया है, ये वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है.


कांग्रेस को सब्र करना चाहिए
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर किसी को भी भीड़ लेकर चलने की अनुमति कैसे दी जा सकती है. इस मामले की जांच कराई जा रही है, कांग्रेस को सब्र करना चाहिए. सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए कांग्रेस ऐसा कर रही है. हाथरस जाने से पहले उन्हें अनुमति लेनी चाहिए थी.


यह भी पढ़ें:



हाथरस गैंगरेप केस: पीड़ित परिवार से डीएम प्रवीण कुमार ने धमकी भरे अंदाज में की बात, बोले- कहीं हम भी न बदल जाएं


हाथरस कांड: यूपी पुलिस ने कहा- फिलहाल हिरासत में रहेंगे राहुल गांधी, हालात सामान्य होने पर छोड़ा जाएगा