Siddharthnagar Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. इसका असर यूपी के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. इन दिनों जिलाधिकारी के आदेश पर सिद्धार्थनगर जिले में बृहद पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान की वजह से सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर पुलिस और जिला प्रशासन आसने सामने आ गए. 


दरअसल, सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर पुलिस और जिला प्रशासन उस वक्त आमने-सामने आ गए, जब अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एसडीएम और एडीएम ने थाने की बाउंड्री को तोड़ने का आदेश दे दिया. मामला जिला मुख्यालय के खजुरिया रोड का का है.  इन दिनों जिलाधिकारी के आदेश पर सिद्धार्थनगर जिले में बृहद पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.


अतिक्रमण के चपेट में आ गई तहसील और थाने की बाउंड्री 


सिद्धार्थनगर जिले के खजुरिया रोड पर दशकों से अतिक्रमण की बहुत बड़ी समस्या थी, जिसको संज्ञान में लेकर मौजूदा जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने पूरी तरह से इस खजुरिया रोड को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश जारी किया. इसी क्रम में करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क पर लोगों के अतिक्रमण किए हुए मकान बुलडोजर से गिराए जाने लगे. खजुरिया रोड पर स्थित तहसील और थाने की बाउंड्री भी अतिक्रमण के चपेट में आ गई.


एडीएम और सीओ में हई नोकझोंक


मौके पर मौजूद सदर एसडीएम ललित कुमार और एडीएम उमाशंकर ने जब अतिक्रमण के जद में आई थाने की बाउंड्री को गिराने के लिए बुलडोजर चालक को आदेश दिया तो सिद्धार्थनगर कोतवाल के कोतवाल और सीओ सदर सामने आ गए और बाउंड्री गिरने का विरोध करने लगे. इस बीच एसडीएम एडीएम से सीओ और कोतवाल की बहस और नोकझोंक भी हुई. जिसका वीडियो बना कर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


नोकझोंक का वीडियो वायरल 


 काफी देर तक चली बहस और नोकझोंक के बाद सदर थाने की बाउंड्री, गेट के साथ तहसील परिसर की बाउंड्री को तोड़ा गया. इस बीच पुलिस और जिला प्रशासन के बीच हुई इस नोकझोंक का वीडियो बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की सराहना करते हुए पुलिस और जिला प्रशासन के बीच तीखी नोंकझोंक पर जमकर बहस कर रहे हैं. लोगों को इस बात से सुकून है कि उनके घर के साथ सरकार की तरफ से कब्जाई गई जमीन भी अतिक्रमण से मुक्त कराई गई.


ये भी पढ़ें: Train Accident: रायबरेली में मालगाड़ी और रेल इंजन में आमने-सामने की भिड़ंत, पटरी से उतरा इंजन