Agra News: मध्य प्रदेश के सीधी (Sidhi) जिले में बीते दिनों एक व्यक्ति पर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद जमकर बवाल मचा. लेकिन अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) से सामने आया है. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी सूरज राय ने जवाब दिया है.


आगरा में एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति पर पेशाब करने के वायरल वीडियो पर डीसीपी ने कहा, "वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे संज्ञान में आया. पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं की थी. पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए IPC की धारा 307 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पता चला है कि वीडियो 2-3 महीने पुराना है. मुख्य आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है."


डीसीपी सूरज राय ने कहा, "मामले में एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. इसमें शामिल अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़ित और आरोपी एक ही गिरोह के हैं और ऐसा लगता है कि यह आपसी दुश्मनी का मामला है."


 


Gyanvapi मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट में दूसरी कैविएट दाखिल, हिन्दू पक्ष को सुने जाने की अपील


वीडियो वायरल होने पर पुलिस का एक्शन
दरअसल, आगरा में दबंगों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दबंगों ने एक युवक की पहले पिटाई की, इसके बाद उसके मुंह पर पेशाब करते हुए नजर आ रहा है. इस पूरे घटना के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.


इस वीडियो के अलावा दो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. दूसरे वीडियो में पीड़ित से आरोपी पैर छुवाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है. पेशबा करते हुए वायरल वीडियो में पीड़ित अचेत अवस्था में लेटा हुआ है. जबकि उसके पास तीन से चार युवक खड़े नजर आ रहे हैं.