UP News: यूपी की बुलंदशहर पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का हथियार सप्लायर खुर्जा से 25 हजार के ईनामी रिजवान अंसारी को उसके एक साथी अदनान को गिरफ्तार कर लिया है. सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड में हथियार सप्लायर तिहाड़ जेल में बंद था. 26 दिसंबर को दिल्ली की तिहाड़ जेल से जमानत पर छुटा था और देर रात अपने घर खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के महोल्ला साहिबान छोटा हकीम पहुंचा.
देर रात अपने साथियों के साथ डीजे बजाकर आतिशबाजी कर जशन मना रहा था. पुलिस के मुताबिक जशन के दौरान अवैध हतियारों से हवाई फायरिंग भी की गई. वहीं आतिशबाजी और हवाई फायरिंग की सूचना जैसे ही खुर्जा पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. वहीं एक मुकदमा भी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया.
घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात रोहित मिश्र में बताया कि अवैध हथियारों का सप्लायर रिजवान दिल्ली की तिहाड़ जेल से 26 दिसंबर को रिहा हुआ. इसके बाद वह अपने मोहल्ले में पहुंचा और उसके द्वारा जश्न मनाते हुए डीजे बजाया गया. आतिशबाजी में अवैध हथियार अपने साथियों के साथ हवाई फायरिंग की गई. इसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू की गई.
अमेठी के कांग्रेस सांसद का प्रयास लाया रंग, विदेश में फंसा युवक 4 महीने बाद वापस लौटा घर
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
इस संबंध में एक मुकदमा भी आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया. आरोपी की तलाश के लिए खुर्जा नगर और खुर्जा देहात पुलिस लगी हुई थी. पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे पर कर में सवार होकर वह अपने साथियों के साथ जा रहा हैं, जिस पर दोनों थानों की पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपी की कार को रोका गया. लेकिन उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस ने उसे घेराबंदी कर रोक लिया.
गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें दो व्यक्ति मिले जिनको हिरासत में ले लिया गया. गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 7 तमंचे और 2 अवैध पिस्टल बरामद हुई. साथी दर्जनों कारतूस भी बरामद हुए. इस संबंध में एक और मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं गिरफ्तार किए गए रिजवान अंसारी और अदनान को जेल भेज दिया गया है.