UP Election 2022: सपा के घर में बसपा प्रत्याशी के सेंध लगाने से बड़ा झटका, पार्टी के इस मजबूत हाथ ने छोड़ा साथ
बसपा प्रत्याशी लालजी शुक्ला ने सपा प्रत्याशी के घर में सेंध लगाकर एक मजबूत हाथ अपने हाथ में ले लिया. सिकंदरा सीट से सपा प्रत्याशी प्रभाकर पांडे के सगे चाचा महेंद्र कुमार पांडे ने बसपा से हाथ मिलाया.
![UP Election 2022: सपा के घर में बसपा प्रत्याशी के सेंध लगाने से बड़ा झटका, पार्टी के इस मजबूत हाथ ने छोड़ा साथ Sikandra Kanpur Dehat Mahendra Kumar Pandey uncle of SP candidate Prabhakar Pandey joined Lalji Shukla BSP UP Election 2022: सपा के घर में बसपा प्रत्याशी के सेंध लगाने से बड़ा झटका, पार्टी के इस मजबूत हाथ ने छोड़ा साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/8fe7f9c5785226cb29658a3e63d15dea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: चुनावी उठापटक और दल बदलने की के बीच विधानसभा चुनाव में एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला अभी भी जारी है. इसे निजी स्वार्थ कहें या फिर सत्ता का लालच बात गलत नहीं होगी. समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाए गए प्रभाकर पांडे कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा से मैदान में उतरे हैं. कानपुर देहात की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली सिकंदरा विधानसभा से बीजेपी 2017 विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करा चुकी है. इस विधानसभा से बीजेपी से जीते अजीतपाल राज्यमंत्री भी बनाए गए.
सपा के घर में लगी सेंध
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए समाजवादी पार्टी एक बड़े कम्पटीटर के रूप में साबित हो रही थी. ओबीसी वोटरों का गढ़ कही जाने वाली सिकंदरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण प्रत्याशी को उतारकर जीत हासिल करने का मन बनाया था लेकिन चुनाव के कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के घर में सिकंदरा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लालजी शुक्ला ने सेंध लगा दी.
सपा प्रत्याशी के सगे चाचा ने बीएसपी से मिलाया हाथ
दरअसल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रभाकर पांडे के सगे चाचा महेंद्र कुमार पांडे जो कि सिकंदरा विधानसभा में एक अच्छा रसूख रखते हैं और ओबीसी वोटरों पर अपनी अच्छी पकड़ मानते हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लालजी शुक्ला ने सपा प्रत्याशी के घर में सेंध लगाकर उनका एक मजबूत हाथ अपने हाथ में ले लिया है. महेंद्र कुमार पांडे जो कि सिकंदरा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी प्रभाकर पांडे के सगे चाचा हैं.
राजनीतिक पकड़ में माहिर होने के चलते आज उन्होंने अपने ही सगे भतीजे यानी कि सपा प्रत्याशी प्रभाकर पांडे पर तमाम आरोप लगाते हुए और सपा को गुंडों की पार्टी कहकर सपा प्रत्याशी का साथ छोड़ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लालजी शुक्ला के साथ हाथ मिला लिया है.
सपा में गुंडे अपराधी-महेंद्र
सिकंदरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रभाकर पांडे के चाचा महेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि समाजवादी पार्टी में गुंडों को बढ़ावा दिया जाता है और अपराध का भी बढ़ावा इस पार्टी में होता रहता है. समाजवादी पार्टी को तो कोई वोट देना ही नहीं चाहता है. महेंद्र कुमार पांडे ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में तो योगी जी का सिर्फ एक ही नारा है कि ठोको.
कोई गलत पार्टी में जाएगा तो नहीं दूंगा साथ-महेंद्र
महेंद्र कुमार पांडे ने कहा, योगी जी ने तो मायावती की नकल की है. मैंने अपने भतीजे को कई बार समझाया और कहा लेकिन वह नहीं माना. अगर कोई गलत पार्टी में जाकर गलत तरीके से चुनाव लड़ेगा तो मैं उसके साथ नहीं हूं मैं. यहां के बुद्धिजीवी लोगों को जागरूक करने आया हूं कि वे सपा को अपना वोट देकर बर्बाद ना करें.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)