बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अस्पताल में भर्ती सिक्किम राज्य की रहने वाली एक युवती का एक पुलिस वाले ने ही अपहरण कर लिया. दरअसल युवती बेहोशी की हालत में बलिया रोडवेज स्टेशन पर कुछ लोगों को मिली थी. जिसे इलाज के लिए लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, मगर एक पुलिस वाले ने युवती को जबरन डिस्चार्ज कराकर ले गया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि युवती को नारी निकेतन भेजने के लिए पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन एक पुलिस वाला जबरन डिस्चार्ज कराकर ले गया. वहीं, पुलिस इस मामले में अब टीमें बनाकर युवती की बरामदगी में जुटी हुई है और युवती के अपहरण के बाद सामाजिक संगठन के लोग उसकी तलाश के लिए जिला अस्पताल में धरना दे रहे हैं.


मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा-FIR की जाएगी


बलिया जिला अस्पताल में भर्ती सिक्किम की रहने वाली प्रिया उर्फ सुजाता दोरजे है. सुजाता बलिया रोडवेज स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिली थी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा था. तभी रात को एक सिपाही सुजीत यादव आया और डॉक्टर से जबरन उस युवती को यह कहते हुए डिस्चार्ज कराकर ले गया कि, वह प्रशासन का आदमी है. जबकि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि उस युवती को नारी निकेतन भेजने के लिए पुलिस को सूचना दी गई थी. इसी बीच एक पुलिस वाला आया और धमकी देते हुए जबरन डिस्चार्ज कराकर ले गया, और अब इस मामले में एफआईआर की जाएगी .


सामाजिक संगठनों का धरना प्रदर्शन


वहीं, युवती का हाल जानने पहुंचे सामाजिक संगठनों के लोगों को युवती के अपहरण की जानकारी हुई तो उन्होंने जिला अस्पताल में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और युवती के बरामदगी की मांग करने लगे.


वहीं, थाना कोतवाली बलिया के प्रभारी निरिक्षक ने कहा कि अब इस मामले में पुलिस ने टीम बनाकर युवती की बरामदगी का प्रयास शरू कर दिया है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


मनोज तिवारी बोले- नोएडा में फिल्म सिटी बनने से देश का सिनेमा दुनिया तक पहुंचेगा


यूपीः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवमानना मामले में यूपी के चीफ सेक्रेटरी को भेजा नोटिस, 23 नवंबर तक मांगा जवाब