अयोध्या में उत्सव और आनंद के बीच दुकानों में पसरा है सन्नाटा, जानिये क्यों
अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के निर्माण हेतु शिलान्यास होना है. इस बीच सुरक्षा को लेकर जबरदस्त इंतजाम किये गये हैं. वहींं दुकानों पर सन्नाटा पसरा है हालांकि रामनगरी में भजन-संगीत की धूम है.
![अयोध्या में उत्सव और आनंद के बीच दुकानों में पसरा है सन्नाटा, जानिये क्यों Silence on shops amid celebration in Ayodhya अयोध्या में उत्सव और आनंद के बीच दुकानों में पसरा है सन्नाटा, जानिये क्यों](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/05021843/ayodhya04.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अयोध्या: बुधवार को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन समारोह को लेकर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं. हर कोई अयोध्या के माहौल के बारे में जानना चाहता है. अयोध्या को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. भूमि पूजन समारोह को देखते हुए पूरी अयोध्या को एक दिन पहले ही सील कर दिया गया था. इस दौरान ज्यादातर दुकानें भी बंद ही हैं, ऐसे में उत्साह और आनंद में डूबे होने के बावजूद अयोध्या के दुकानदार खाली बैठे हैं.
अयोध्या में जो दुकानें खुली भी हैं, उनमें सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां के कारोबारियों ने आयोजन को देखते हुए बड़ी संख्या में भगवान राम के चित्र वाले केसरिया रंग के रामनामी झंडे तैयार करा रखे थे, लेकिन बाहर से श्रद्धालु नहीं आने की वजह से ये झंडे दुकानों में ही रखे हैं. कारोबारियों का कहना है कि उन्हें काफी नुकसान हुआ है. राम की नगरी केसरिया झंडों से पटी हुई है, लेकिन खूबसूरत रामनामी झंडे बेचने वाले दुकानदार खाली बैठे हुए हैं.
दीयों के कारोबार में उछाल गौरतलब है कि, भूमि पूजन के दिन पूरे देश में उत्सव और दीपावली मनाई जानी है. मठ-मंदिरों और आश्रमों से लेकर घरों तक में दीपक जलाए जाने हैं. ऐसे में भले ही अयोध्या में दुकानदार खाली बैठे हों, लेकिन प्रयागराज में मिट्टी के दीयों के कारोबार में जबरदस्त उछाल आया है. दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या: लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले पद्मश्री 'शरीफ चाचा' को मिला भूमि पूजन का निमंत्रण
विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम का कुल और उनकी वंश परंपरा, जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)