मसूरी: मशहूर गायक जुबिन नौटियाल चमोली में आई त्रासदी में प्रभावित लोगों की मदद के लिए लाइव कनसर्ट करेंगे. मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जुबिन नौटियाल ने चमोली त्रासदी में गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 14 फरवरी को मसूरी के गढ़वाल टैरेस पर एक घंटे के लिए लाइव कॉनसर्ट करेंगे और वह कार्यक्रम गाना म्यूजिक एप में भी एयर करेंगे. उन्होंने बताया कि, वह उसके एकत्रित होने वाली राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष को दी जाएगी, जिससे चमोली त्रासदी के पीड़ित लोगों की कुछ मदद हो सके. उन्होंने कहा कि, प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे धनराशि
उन्होंने बताया कि विकास होना चाहिये लेकिन प्रकृति को बचाकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आपदा आती रहती है, ऐसे में इसे लेकर गहन विचार विमर्श करना चाहिए. वहीं, एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की मुसीबत के समय पर मदद करनी चाहिए. 14 फरवरी को होने वाले लाइव कॉनसर्ट में आने वाली राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे.
रोकना होगा पलायन
बॉलीवुड गायक ने कहा कि, चमोली में जो त्रासदी आई है, वह बहुत ही भयानक है और आज भी वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ में आने वाली आपदा को रोकने के लिये सबको मिलकर पहाड़ बचाने होंगे. पहाड़ से पलायन रोकना, पेड़ों को काटने से रोकना होगा. जुबिन ने कहा कि जिस तरह से विकास के नाम पर पेडों को काटा जा रहा है, यही कारण है कि पहाड़ में आये दिन आपदा आ रही है. उन्होंने कहा कि, चमोली त्रासदी में ग्लेशियर नहीं टूटा है, बल्कि एक बहुत बड़े पहाड़ का हिस्सा टूटा जो नदी में आ कर गिरा जिससे बाढ़ आ गई और तबाही मचा दी. उन्होने कहा कि उत्तराखंड सरकार को पहाड़ को संरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे, बडे स्तर पर वृक्षारोपण करना होगा.
ये भी पढ़ें.
Gonda: जिला अस्पताल में वॉर्ड ब्वॉय की पोस्टिंग के लिये हो रही रिश्वतखोरी, वीडियो वायरल, अफसर सन्न