Sapna Choudhary Granted Interim Bail: मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की अंतरिम जमानत को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है, सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी मामले पर बुधवार को सुनवाई करते हुए लखनऊ (Lucknow Court) की अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत को बढ़ा दिया. सपना चौधरी आज अदालत में पेश हुईं थी. अब 8 जून को इस मामले में उनकी कोर्ट में पेशी होनी है. सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. 


जानिए क्या है पूरा मामला


दरअसल ये मामला साल 2018 का है. 13 अक्टूबर को एक दारोगा ने सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि इसी दिन लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का एक डांस कार्यक्रम होना था जिसकी हजारों टिकट भी बिक चुकी थी. सपना चौधरी को भी एडवांस रकम दी गई थी लेकिन सपना इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची, जिसकी वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा. सपना ने इस कार्यक्रम के लिए जो पैसा लिया था वो भी आयोजकों को वापस नहीं किया. 


UP Politics: अखिलेश यादव और आजम खान के बीच अनबन और बढ़ी! बंद कमरे में हुई शिवपाल यादव से मुलाकात


इससे पहले इस मामले में 10 मई को सुनवाई हुई थी. इस दौरान कोर्ट ने सपना को 25 मई तक अंतरिम जमानत दी थी. अदालत 20-20 हजार के दो मुचलके और इतनी ही रकम के निजी मुचलके पर जमानत को मंजूरी दी थी. कोर्ट ने आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए सपना की अंतरिम जमानत को बढ़ा दिया. 


ये भी पढे़ं- 


UP Politics: विधानसभा में सपा विधायकों के साथ नहीं बैठना चाहते शिवपाल सिंह यादव? चिट्ठी लिखकर की ये मांग