UP Police Officer Anirudh Singh: यूपी पुलिस (UP Police) में सिंघम के नाम से विख्यात डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) के शौर्य और पराक्रम को एक बार फिर सम्मान मिला है. उन्हें अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के साथ ही कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए DGP ऑफिस से सिल्वर मेडल के लिए चयनित किया गया है. अनिरुद्ध सिंह को मिले इस प्रशंसा चिन्ह से जिले के पुलिस महकमे के साथ ही आमजन मानस में भी खुशी का माहौल है. उन्हें ये सम्मान 26 जनवरी को  गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर मिला है.


अनिरुद्ध सिंह का व्यक्तिगत और पारिवारिक परिचय 
अनिरुद्ध सिंह के पिता किसान हैं. 250 बीघा जमीन आज भी इनके परिवार में है. इनके परिवार को जालौन जिले में दूसरे सबसे बड़े जमीदार के रूप में आज भी जाना जाता है  अनिरुद्ध के 3 बड़े भाई हैं जो पेशे से इंजीनियर हैं. वहीं, अनिरुद्ध की 2 बहनें है जिनकी शादी हो चुकी है जो ससुराल में है रहती हैं. अनिरुद्ध हाई स्कूल और इंटर की पढ़ाई जालौन के SRP इंटर कॉलेज से पूरी की  जबकि BA और MA की  पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय पूरी की. पैसे की तंगी कभी भी महसूस नहीं हुई इसलिए पुलिस की नौकरी में आने के बाद अपराध और अपराधियों के लिए जानी दुश्मन हैं अनिरुद्ध.


अनिरुद्ध का पुलिस में पदार्पण
अनिरुद्ध सिंह 2001 में सब इंस्पेक्टर के पद पर यूपी पुलिस में भर्ती हुए और और अपनी कार्यशैली और कर्तव्यनिष्ठा के द्वारा 2010 में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने और सन 2019 में सीओ (डिप्टीएसपी) बन गए. अपने खूबसूरत चेहरे और अभिनय के दम पर समय-समय पर अनिरुद्ध वेब फिल्मो में काम करते हैं रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों के सामंजस्य को बनाकर आज भी चलते रहते हैं.


अनिरुद्ध सिंह के बड़े कारनामे 
अनिरुद्ध को पुलिस की नौकरी खूब भा रही थी उनको ना तो पैसे की चिंता है ना ग्लैमर की, बस केवल कैसे समाज से अपराध का नामोनिशान मिटे और समाज में शांति स्थापित हो यही चिंता इनको सताती है. मामला 2007 का है जब 5 लाख के इनामी नक्सली संजय कोल को एनकाउंटर में अनिरुद्ध ने मार गिराया था. उस समय चदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में नक्सलवाद चरम पर था. संजय कोल के मरने के बाद यूपी में तहलका मच गया और उसी समय से अनिरुद्ध सिंह पुलिस महकमे में चर्चित हो गए थे. ऐसी कई और बड़ी मुठभेड़ हैं जो चर्चित हैं, जैसे 2005 में मुख्तार के शूटर झुंना राय के साथ मुठभेड़. वर्तमान समय में अनिरुद्ध सिंह चंदौली के सकलडीहा में सीओ के पद पर तैनात हैं. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: हेलिकॉप्टर मामले में अखिलेश यादव की चुनाव आयोग से अपील, कहा- मुझे उम्मीद है...


UP Election 2022 : अरबपति हैं रामपुर के नवाब काजिम अली खान, जानिए उनके खजाने में कितनी धन-दौलत है