UP Assembly Election 2022: यूपी के कौशांबी जिले के 251 सिराथू विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सीमा देवी ने साल 2021 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बसपा से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड नंबर 11 से चुनाव लड़ा था. जनता ने उनपर भरोसा किया और उन्हें जिताकर मिनी सदन भेजने का काम किया था. चुनाव जीतने के बाद ही वे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दौड़ लगाने लगीं.


गुपचुप ली थी कांग्रेस की सदस्यता
इसके लिए उन्होंने लखनऊ तक का सफर किया. बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं से संपर्क भी साधा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वे कांग्रेस नेताओं के संपर्क में आईं और गुपचुप तरीके से उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली. इसके बाद उन्हें कांग्रेस ने 251 सिराथू विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है.


जिला पंचायत सदस्य हैं
सिराथू विधानसभा के रामपुर धमावा का माजरा भटपुरवा की रहने वाली सीमा देवी गृहणी हैं. उन्होंने वार्ड नंबर 11 से बसपा के पैनल से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा था. जनता ने उनपर भरोसा किया और भारी बहुमत से जिताकर मिनी सदन भेजने का काम किया था. हालांकि उनके प्रतिनिधि के रूप में पति अनिल गौतम सारा काम देख रहे हैं.


बसपा छोड़ बीजेपी में गई थीं
कौशांबी जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. ऐसे में वह जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी में बैठने का भी सपना देखने लगीं. सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश की राजधानी लखनऊ का भी चक्कर लगाना शुरू कर दिया. कुर्सी की चाहत में उन्होंने बसपा का भी दामन छोड़ दिया और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. इसके बाद भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली.


डिप्टी सीएम के खिलाफ लड़ेंगी
लगभग 6 महीने तक बीजेपी के नेताओं के संपर्क में रहीं. अभी हाल ही में उन्होंने गुपचुप तरीके से कांग्रेस की सदस्यता ले ली, जिसकी ना तो बीजेपी के नेताओं को जानकारी हुई और ना ही वार्ड की जनता को जानकारी हुई. वे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने चुनाव लड़ने जा रही हैं.


कांग्रेस ने दिया था ऑफर
प्रियंका गांधी वाड्रा के सचिव ने उन्हें फोन कर सिराथू विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट का ऑफर दिया था. उनका कहना है कि पहली दफा तो उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. लेकिन जब उनके पास फिर से प्रियंका वाड्रा के सचिव ने फोन किया तो उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बना लिया. अब देखना यह होगा कि चुनाव में उनकी क्या स्थिति होगी.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सीएम योगी कल करेंगे गोरखपुर से नामांकन, जानें- क्या हैं तैयारियां?


UP Election 2022: बिजनौर में बीजेपी नेता ने मुस्लिम वोटर्स को दिया ये लालच, फिर कहा- वोट देने के लिए कुरान की कसम खाएं