निकाह करने को मिली 1 दिन की पैरोल, जेल से छूटकर आया आरोपी, पुलिस की कस्टडी में किया निकाह
UP News: सिरसागंज में एक आरोपी शादी करने के लिए एक दिन के पेरोल पर छूट कर बारात लेकर फ़िरोज़ाबाद पहुंचा. जिसके बाद पुलिस के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच फ़िरोज़ाबाद में उनका निकाह कराया गया
Sirsaganj News: सिरसागंज (Sirsaganj) के गांव रुधवाली (Rudhwali) में रविवार की शाम एक शादी चर्चा का विषय बन गई. दरअसल एक मामले में जेल में बंद आरोपी शादी करने के लिए एक दिन के पेरोल पर छूट कर बारात लेकर पुलिस कस्टडी में फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) पहुंचा. गांव रुधवाली के निवासी आलिम खान व उनकी पत्नी गुड्डी ने अपनी बेटी नेहा का निकाह एक महीने पहले मध्यप्रदेश के भिंड इलाके के एक युवक समीर के साथ तय कर दिया था पर शादी से कुछ दिन पहले ही दूल्हा किसी मामले में जेल चला गया था. शादी तक उसको जमानत न मिल पाने पर दूल्हा पुलिस के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच फ़िरोज़ाबाद के गांव रूधवाली पहुंचा और शादी सम्पन्न हुई.
न्यायाधीश ने निकाह करने के लिए 1 दिन की पैरोल पर छोड़ा
आरोपी समीर जो कि किसी मामले में अपने जिले की जेल में बंद था,उसको विशेष याचिका पर वहाँ के न्यायधीश द्वारा शादी के लिए 1 दिन की पैरोल दी गई,जिसके चलते मध्य प्रदेश के भिंड इलाके के एक पुलिस उपनिरीक्षक मय हमराह फोर्स के साथ दूल्हे समीर को सिरसागंज के ग्राम रुधवाली में कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर आये जहां पहले से ही लड़की पक्ष के परिजनों द्वारा शादी का मंडप व पंडाल सजाया गया था.
पूरे रीति-रिवाज से हुआ समीर का निकाह
समीर ओर नेहा का निकाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार हुआ,बरात में आए लगभग 4 दर्जन से अधिक लोग शादी के गवाह भी बने. वही इस शादी में दुल्हन पक्ष के लोगो ने दिल खोलकर दान दहेज का सामान भी दिया,लेकिन एक दिन की पेरोल ओर पुलिस कस्टडी में निकाह करने आये कैदी समीर ओर नेहा का निकाह कुल मिलाकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा.