Sirsaganj News: ग्रामीणों ने नहीं जमा किया बिल तो बिजली विभाग ने काटे कनेक्शन, गर्मी से बेहाल हुआ पूरा गांव
UP News: एक ग्रामीण ने बताया कि पूरा गांव परेशान है. बिल्कुल भी रुपए नहीं हैं, इसलिए बिल नहीं भर पाए. अब फसल बिकेगी तब पैसे आएंगे, तभी हम बिल भर पाएंगे. पानी नहीं है. आज मैं 3 दिन बाद नहा सका हूं.
Firozabad News: फिरोजाबाद के सिरसागंज के आंराव ब्लॉक के गांव खेरिया मुशायतपुर इस समय अंधेरे में है. दरअसल विद्युत विभाग खंड सिरसागंज के अधिशासी अभियंता शंकरलाल अग्निहोत्री ने पूरे गांव की बिजली कटवा दी है. बिजली विभाग को इतना बड़ा फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि इस गांव में 278 बिजली के कनेक्शन हैं और उन पर बिजली विभाग का 68 लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया है. गांव की बिजली कट जाने की वजह से गांव के ग्रामीण काफी परेशान हैं.
गर्मी में हाथ पंखे से हवा करके काम चला रहे ग्रामीण
इस समय फिरोजाबाद में भीषण गर्मी पड़ रही है. बिजली कट जाने की वजह से गांव खेरिया मुशायतपुर के ग्रामीण अब हाथों के पंखों से हवा करके काम चला रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति अभी ठीक नहीं है इसलिए वह बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं. जब उनकी फसल बिक जाएगी तो वह बिल भरने में सक्षम होंगे, लेकिन अभी फिलहाल इस स्थिति में बिल नहीं भर पा रहे हैं. वहीं इस बारे में अधिशासी अभियंता का कहना है कि जब तक ग्रामीण बिल नहीं जमा करेंगे तब तक बिजली की आपूर्ति उन्हें नहीं मिल पाएगी. उनसे अपील है कि वह बिल जमा करें.
पानी नहीं है, 3 दिन बाद नहा पाया- ग्रामीण
वहीं एक ग्रामीण भारत सिंह ने बताया कि पूरा गांव परेशान है. बिल्कुल भी रुपए नहीं हैं, इसलिए बिल नहीं भर पाए. अब ग्रामीणों की जो फसल है वो खेत में है. जिसमें मक्के प्रमुख है वह बिकेगी तब पैसे आएंगे, तभी हम बिल भर पाएंगे. बहुत परेशानी है, पानी भी नहीं है. आज मैं 3 दिन बाद नहा सका हूं, क्योंकि बिजली न होने की वजह से पानी भी नहीं आ रहा.
फसल कट के आएगी तब बिल भरेंगे
वहीं गांव के ही प्रवीण ने बताया कि गांव की लाइट इसलिए काट दी गई है क्योंकि ग्रामीणों ने बिल नहीं भरा. बिल इसलिए नहीं भर पाए क्योंकि ग्रामीणों के पास पैसा नहीं है. जब पैसा होगा तब बिल भरा जाएगा. उसमें करीब 20 से 25 दिन का समय लग सकता है या इससे भी ज्यादा समय लग सकता है. तब तक तो परेशानी सहनी पड़ेगी. गांव की एक महिला ने बताया कि बहुत गर्मी है बच्चे परेशान हैं. रात भर हाथ से पंखा करना पड़ता है. गरीब लोग हैं, कैसे बिल भरें, पैसे नहीं है. अभी फसल भी नहीं बिकी तो कहां से बिल भर दें. काफी परेशान हैं गर्मी भी है इसलिए बिल नहीं भर पाए.
इंजीनियर ने ग्रामीणों से अपील की
सिरसागंज के अधिशासी अभियंता विद्युत विकास खंड शंकर लाल अग्निहोत्री ने बताया, उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश है कि जिन पर बिल बकाया है उन सभी से बिल लिया जाए. हमने इसमें कई तरह की व्यवस्था कर रखी हैं. आप बिजली का बिल किस्तों में भी भर सकते हैं, गांव खेरिया मुशायतपुर में करीब 278 कनेक्शन हैं. जिन पर लगभग 68 लाख रुपए बिल का बकाया है. गांव में कैंप लगाया गया तब भी वहां एक भी ग्रामीण बिल भरने नहीं आया. जब तक ग्रामीण बिल नहीं भरेंगे तब तक उन्हें विद्युत आपूर्ति नहीं दी जाएगी. मैं मीडिया के माध्यम से अपील कर रहा हूं कि सभी ग्रामीण समय से बिल भर दें तो विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाए.