Sisamau by Election: सपा के समर्थन में कांग्रेस लड़ रही गोरिल्ला युद्ध, नई रणनीति से उपचुनाव जीतने की तैयारी
UP News: कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इंडिया गठबंधन के नेता बीजेपी पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं सपा मैदान में ताकत झोंक रही है तो कांग्रेस गोरिल्ला युद्ध लड़ रही है.
Sisamau By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव 9 सीटों पर होने है.चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर लगातार बयानबाजी कर रहे है. वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान के जेल जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. जिसमें सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को मैदान में उतारा है तो बीजेपी ने दो बार विधानसभा चुनाव में शिकस्त खा चुके सुरेश अवस्थी पर तीसरी बार दांव लगाया है.
इंडिया गठबंधन के नेता कानपुर में चुनाव प्रभावित करने के लिए बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि सरकारी तंत्र की मदद से सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को परेशान किया जा रहा है. जिसके चलते सपा मैदान में ताकत झोंक रही है तो उसका समर्थन कर रहे कांग्रेस गोरिल्ला युद्ध लड़ रही है. उसे इस बात का यकीन है कि गोरिल्ला युद्ध की रणनीति से सीसामऊ उपचुनाव इंडिया गठबंधन जीतेगा.
1991 के बाद बीजेपी का खाता नहीं खुला
सीसामऊ सीट बीजेपी के लिए पुराना सपना भी है और अब जिद्द भी, क्योंकि यहां 1991 के बाद बीजेपी अपना खाता नहीं खोल सकी. उसके बाद यहां सपा के हाजी मुश्ताक सोलंकी से लेकर इरफान सोलंकी जीतते चले आ रहे हैं. लेकिन इरफान के जेल जाने बाद इरफान से ये सीट चली गई और अब उपचुनाव में बीजेपी इस मौके को भुनाना चाहती है. जिसके चलते बीजेपी के सभी दिग्गज कानपुर की धरती पर उतरकर जनसंपर्क,जनसभा और रोड शो कर रहे हैं और इस लिस्ट में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी हैं.
सपा के समर्थन में सारथी की भूमिका निभाने वाली कांग्रेस ने इस चुनाव में जीत के लिए नई रणनीति बना ली है. जिसमें खुली बैठकों और जनसंपर्क को दरकिनार कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गुप्त जनसंपर्क में लगे हैं. मतदाताओं को अपने पाले में कर रहे है, यहां तक की कांग्रेस अपने मतदाताओं को वोटिंग के दिन किस तरह से मतदान करना है और कितनी संख्या में पोलिंग बूथ पर जाना है. इसकी भी रणनीति बना ली गई है. सीसामऊ विधान सभा में गोपनीय बैठकें,गोपनीय जनसभा और गुप्त प्रचार पर काम किया जा रहा है.
क्या बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष नौशाद मंसूरी
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बताया कि छल से चुनाव जीतने वाली बीजेपी जिस तरह से सपा और कांग्रेस के लोगों को परेशान कर रही है. इसलिए सड़क पर उतरकर चुनाव की तैयारी करना मुश्किल बना हुआ है जो छल का साथ ले रहे हैं. उनके लिए गोरिल्ला युद्ध की रणनीति पर ही काम करना होगा. जिसके लिए कांग्रेस ने प्लानिंग कर ली है और वो काम भी कर रही है. विधानसभा में कांग्रेस की कई टोलियां गुप्त तरीके से मैदान में हैं जो छोटे छोटे समूह में मतदाताओं को अपने पाले में कर रहे हैं और उन्हें एकांत में इंडिया गठबंधन के लिए समझाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी की RSS के साथ बैठक, संघ के साथ तय हुआ खास फॉर्मूला