'ये कलयुग है सब उल्टा-सीधा चल रहा है..', अखिलेश यादव ने बुलडोजर को लेकर CM योगी पर साधा निशाना
Sisamau ByPoll 2024: सपा अध्यक्ष ने कहा कि बाबा का बुलडोजर डर का प्रतीक बन चुका है. ये असंवैधानिक है और लोकतंत्र के खिलाफ था. उम्मीद है कि अब अधिकारी न्याय करेंगे.
Sisamau ByPoll 2024: यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हैं. बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचें जहां उन्होंने बुलडोजर को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लेकर यूपीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन और चुनाव की तारीखें बदलने को लेकर जमकर निशाना साधा.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनसभा में अपने भाषण की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट के फैसले से की और कहा कि बाबा का बुलडोजर डर का प्रतीक बन चुका है. ये असंवैधानिक है और लोकतंत्र के खिलाफ है. जिनकी मंशा घर तोड़ने की है उनसे क्या उम्मीद लगाई जाए. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. ये फैसला डर के खिलाफ है, जो लोग डिवाइड एंड रुल के नियम पर चलते हैं. वो ये नियम बनाने वाले लोगों की विचारवंशी हैं. उनके वचन वंशी है लेकिन, बुलडोजर कार्रवाई रुकनी जरूरी थी.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में 13 तारीख को उपचुनाव होना था जो नहीं हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों नसीहत दी है, उम्मीद है कि अधिकारी अब न्याय करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार पढ़े लिखे लोग जो नौकरी मांगने आए उनपर लाठियां चलवाई. सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. बीजेपी का एजेंडा है कि लोगों को नौकरी समय पर न मिले, पेपर लीक कराने वाले भी यही हैं और पेपर टालने वाले भी यही हैं और कॉपी बदलने वाले भी यही है.
इस दौरान उन्होंने सीसामऊ से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को लेकर कहा कि हमारे विधायक बाहर आएंगे इस चुनाव में नसीम रिकॉर्ड में से जीतेंगी. बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं, डरे हैं. चुनाव की तारीख से वो हिल गए हैं. बीजेपी सौ प्रतिशत इस चुनाव में हार रही है महाराष्ट्र के नतीजे आते ही यूपी की सरकार अपने आप चली जाएगी, 13 तारीख का हिसाब 20 तारीख को होगा. ये कलयुग चल रहा है यहां सब उल्टा सीधा चल रहा है.
अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 22 सालों से इनको सीसामऊ सीट पर जीत नहीं मिल पाई है. उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में सपा की जीत होगी. बता दें कि इस सीट से सपा के पूर्व सांसद इरफ़ान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी प्रत्याशी है. इस सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.
UPPSC आंदोलन के बीच यूपी में एक और परीक्षा स्थगित, 8 दिसंबर को होना था एग्जाम