सीसामऊ उपचुनाव: सपा का आरोप- 'BJP दे रही धमकियां, पुलिस की धमकियों की है रिकॉर्डिंग'
Sisamau Bypolls 2024: कानपुर की सीसामऊ सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच फिर से समाजवादी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन ने बयान दिया है.
UP Bypolls 2024: समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच बीजेपी पर धमकियां देने का आरोप लगाया है. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है बीजेपी के कार्यकर्ता परेशान कर रहे हैं और पुलिस की धमकियों की रिकॉर्डिंग उनके पास है.
सपा ने पुलिस और प्रशासन के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि सपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्हें धमकियां दी जा रही है. फोन पर पुलिस की धमकियों की रिकॉर्डिंग हमारे पास है. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सुनील साजन ने मुख्यमंत्री योगी को लेकर भी एक दावा किया है.
सपा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन ने पीसी कर कहा कि मुख्यमंत्री के रिश्तेदार बताने वाले खुद को एक पुलिस कर्मी की चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है. उन्होंने मुख्यमंत्री के रिश्तेदार बताने वाले चमनगंज थाने के प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से सवाल पूछा है.
कैमरे पर पूछा रिश्ता
उन्होंने कैमरे के सामने ही पुलिस वाले से सीएम योगी से रिश्ता पूछा है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन बीजेपी के कार्यकर्ता बन कर रह गए हैं. बिजली विभाग, पुलिस और प्रशासन सपा के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रहा है.
ABP Shikhar Sammelan: उपचुनाव में सपा ने कांग्रेस को क्यों नहीं दी सीटें? अखिलेश यादव ने बता दी वजह
गौरतलब है कि इस सीट पर सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी को सजा होने के बाद चुनाव हो रहा है. उन्हें कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई थी. हालांकि अभी मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है. लेकिन सजा होने के बाद उनकी विधायकी रद्द कर दी गई थी.
बता दें कि यह सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर 22 साल से सपा का कब्जा है. यहां इरफान सोलंकी का परिवार कई चुनावों से जीत रहा है. यहां केवल एक बार ही बीजेपी चुनाव जीत पाई है.