Sisamau By Election 2024: उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव में वोटिंग के दिन हुए बवालों की लगभग तस्वीर ने चुनावी माहौल के साथ-साथ मतदाताओं के उत्साह को भी खराब कर दिया था. कहीं लड़ाई ,कहीं महिलाओं की चेकिंग करते पुलिसकर्मी ,कुछ जगहों पर बीजेपी पर धांधली कराने के गंभीर आरोप को चुनाव में वोटिंग के समय पुलिस और प्रशासन पर भी अनियमितता का आरोप लगाया गया. लेकिन चुनाव में वोटिंग खत्म होने के बाद जिस ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों का भाग्य और जीत हार कैद होती है, अब उसकी सुरक्षा पर समाजवादी पार्टी ने सवाल खड़े कर दिए है.
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुए उपचुनाव में स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीन सीसीटीवी की निगरानी में हैं. उन्हें हर दल के लोगों के विश्वास को सीसीटीवी कैमरे लगाकर प्रत्याशियों के एजेंट को टीवी स्क्रीन पर देखने की सुविधा दी. लेकिन सीसीटीवी कई घंटों तक फेल होने पर अब समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर किया है.
कई पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड
कानपुर की सीसामऊ सीट पर लड़ाई कुछ ज्यादा ही देखी जा रही थी. सपा का लंबे समय कब्जा और बीजेपी की इस सीट पर काबिज होने की चाहत इस उपचुनाव में द्वंद से कम साबित नहीं हुई. कई पोलिंग बूथों पर मतदान प्रभावित करने के आरोप और प्रत्यारोप के बीच चुनाव पूरा हुआ चुनाव के बीच में मतदान प्रभावित करने के आरोप पुलिस के लोगों पर भी लगे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से इस धांधली की शिकायत भी की. जिसके बाद आयोग की ओर से कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया.
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर उठे सवाल
समाजवादी पार्टी ने कानपुर की सीसामऊ विधान सभा में हुए उपचुनाव के दौरान धांधली की भी शिकायत चुनाव आयोग से की थी, कई आरोप लगाए. अब स्ट्रॉन्ग रूम से सुरक्षित और कई लेयर की सुरक्षा इंतजाम के बीच स्ट्रांग रूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे कई घंटों तक फेल रहे. जिसका स्ट्रांग रूम के बाहर प्रत्याशियों के एजेंट देख नहीं सके. जोकि ईवीएम मशीनी की सीसीटीवी के जरिए स्ट्रांग रूम के बाहर से निगरानी कर रहे थे. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ और अब समाजवादी पार्टी ने इस फेल सीसीटीवी व्यवस्था पर एक्स पर पोस्ट कर दिए और चुनाव आयोग के साथ-साथ जिले के अधिकारियों को भी संज्ञान लेने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी आज देखेंगे फिल्म 'द साबरमती एक्सप्रेस', अभिनेता विक्रांत मैसी भी रहेंगे मौजूद