Kanpur News: कानपुर की सीसामऊ सीट से जीत हासिल करने वाली सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी जेल में बंद अपने पति और सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से जेल मिलने पहुंची. इरफान सोलंकी ने नसीम सोलंकी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कानपुर की जनता को धन्यवाद दिया. नासीम सोलंकी के साथ विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी भी इरफान सोलंकी से मिलने मिलने महराजगंज जेल पहुंचे. आगजनी के मामले में सपा के विधायक इरफान सोलंकी जेल में बंद हैं.
सीसामऊ सीट पर तमाम विवादों और संघर्षों के बाद पिछले 22 सालों से जिस सपा का कब्जा यहां बरकरार था. सपा उसे एक बार फिर बरकरार रखने में कामयाब साबित हुई है. इस सीट को बीजेपी उपचुनाव में अपना करना चाहती थी लेकिन सीसामऊ सीट सपा की पारंपरिक सीट मानी जाती है जिसके चलते बीजेपी की यहां करारी शिकस्त खानी पड़ी. सपा ने यहां से सोलंकी परिवार को टिकत देकर अपनी जीत सुनिश्चित की.
इरफान ने सीसामऊ की जनता को दिया धन्यावाद
आज महाराजगंज जेल में बंद इरफान सोलंकी से मिलने उनकी पत्नी नसीम और पार्टी के दो विधायक उनके संग जेल पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. पिछले दो सालों से जेल में बंद इरफान के सभी कष्ट उनकी पत्नी की जीत ने खत्म कर दिया. इरफान ने सबसे पहले जेल में मिलने पहुंची पत्नी नसीम सोलंकी को जीत की बधाई दी. फिर सपा के दोनों विधायकों को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद अदा किया. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी धन्यवाद ज्ञापित किया.
इसी दरमियान जेल में बंद इरफान सोलंकी की आंखों में खुशी के आंसू भी आ गए, उन्हें देख नसीम की भावुक हो गईं. इरफान सोलंकी से मुलाकात करने के बाद नसीम सोलंकी ने सीसामऊ की जनता को पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की तरफ से धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि जल्द ही विधायक इरफान सोलंकी भी बाहर आएंगे और एक और एक ग्यारह होकर क्षेत्र में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: Tehri News: टिहरी जिले के गांवों को जोड़ने का सपना होगा पूरा,पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों का होगा निर्माण