कानपुर, एबीपी गंगा। गंगा स्वच्छता को लेकर एबीपी गंगा एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट दिखाने जा रहा है। गंगा सफाई के तमाम दावों के बीच किस तरह गंगा सफाई को अधिकारी अनदेखा कर रहे है। करीब महीने भर पहले प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जब नेशनल गंगा काउंसिल की पहली बैठक में कानपुर आए थे, तब ऐतिहासिक सीसामऊ नाले को पूरी तरह से बंद करने का दावा किया गया था और इसको बंद किये जाने का श्रेय पीएम मोदी ने लिया था। इतना ही नहीं पीएम स्टीमर से बकायदा सीसामऊ नाले का मुआयना करने आये थे, तो सीएम योगी ने सीसामऊ नाले पर अपनी पहली सेल्फी ली थी। जिसके बाद इसे सेल्फी प्वाइंट का भी नाम दिया गया था। लेकिन आज फिर से लाखों लीटर गंदा पानी, सीधे मां गंगा के आंचल में गिर रहा है और गंगा मैली हो रही है।
एबीपी गंगा आप को सीसामऊ नाले की एक्सक्लूसिव तस्वीर दिखा रहा है कि किस तरह अधिकारी सरकार की मनसा पर पानी फेर रहे हैं। केंद्र और योगी सरकार गंगा सफाई का दावा कर रही हैं और कानपुर के ऐतिहासिक सीसामऊ को पूरी तरह बंद किये जाने का दावा किया गया था और सरकार ने गंगा सफाई को ले कर अपनी वाहवाही भी की थी बावजूद इसके कानपुर का नाला सीधा गंगा में गिर रहा है।
गंगा सफाई को लेकर सरकार गंगा यात्रा शुरू कर रही है, जिस यात्रा के समापन के लिए भी कानपुर को ही चुना गया है। कानपुर के ही बैराज में ही बिजनौर और बलिया से आने वाली यात्रा समाप्त होगी और यही पर गंगा सफाई को लेकर जागरूक करते हुए बड़ा कार्यक्रम होगा लेकिन सरकार की कोशिश को कैसे बेकार किया जा रहा है ये आप देख सकते हैं कि नेताओं के आते ही नाला बंद हो जाता है और जाते ही शुरू हो जाता है और मां गंगा के आंचल को गंदा कर रहा है।
पूरे मामले पर शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री का कहना है कि अधिकारी धूल झोंकने का काम कर रहे है। नाला लगातार गंगा में गिर रहा है। कानपुर कांग्रेस कमेटी इसको लेकर आंदोलन खड़ा करेगी। एबीपी गंगा पर सीसामऊ नाले की रिपोर्ट दिखाए जाने के बाद जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने संज्ञान लिया है। तत्काल प्रभाव से सबंधित विभागों के अधिकारियों को तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।