UP News: सीसामऊ सीट की 126 अल्पसंख्यक बूथ पर बीजेपी की नजर, पार्टी इन बूथों पर चलाएगी सदस्यता अभियान
UP News: जीआईसी ग्राउंड पर सीएम के जनसभा के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें 50,000 लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं उपचुनाव को लेकर बीजेपी सदस्यता अभियान भी सीसामऊ सीट पर चलाएगी.
Kanpur News: कानपुर में 29 अगस्त को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दौरा है. जिसको लेकर प्रशासन और बीजेपी के लोग तैयारियों में जुटे हुए है. जिसको लेकर कानपुर के जीआईसी ग्राउंड में पंडाल लगने लगा है और सीएम के कार्यक्रम को लेकर पार्टी में खुशी का माहौल भी है. वहीं सीएम के कार्यक्रम से पहले झमाझम बारिश ने ग्राउंड को तालाब में तब्दील कर दिया है. वहीं नगर निगम और प्रशासन की टीम ग्राउंड को जनसभा योग्य बनाने में जुटे हैं. सीएम इस कार्यक्रम में 412 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात जनता को दे सकते हैं.
कानपुर में सीएम के कार्यक्रम के चलते तैयारियां जोरो से हो रही है. तो वहीं इस कार्यक्रम में 9995 लाभार्थी भी शिरकत करेंगे. वहीं नगर निगम और अन्य विभागों से मिलकर 154 परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा. वहीं कानपुर में इसी जीआईसी ग्राउंड में सीएम लगभग 20 मिनट के लिए शामिल होंगे और टेबलेट भी बाटेंगे.
कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी चर्चा
वहीं सीएम यूपी की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव की चर्चा के मद्देनजर कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी चर्चा पदाधिकारियों संग करेंगे. वहीं इस बात की भी रणनीति भी तैयार की जायेगी. शहर से लगभग 100 से अधिक दावेदारों ने इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अपने-अपने प्रोफाइल भेज दिए हैं. जिसमे शॉर्टलिस्ट कर सीएम के सामने कुछ नामों पर भी चर्चा होगी. ये पार्टी के पदाधिकारियों संग लगभग 40 मिनट बैठक होगी. जो कि कानपुर के मर्चेंट खबर हॉल में होनी तय हुई है.
कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम
इस कार्यक्रम में सीएम रोजगार मेले और ऋण लेने वाले लगभग 15 लाभार्थियों को सम्मानित भी करेंगे. इस कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. जिसको लेकर वाटरप्रूफ पंडाल और 50,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था कराई जा रही है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से देखा जाए तो इस कार्यक्रम में पुलिस ऑफ प्रशासन की टीमों ने कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम कर रखा है. जिसमें सीडीओ ,एडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और डीएसपी रैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही सीएम से मिलने वाले लोगों के नामों को भी तैयार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार और उनके सिस्टम से भड़के BJP विधायक, कहा- 'मैं खुद बुलडोजर लेकर निकलूंगा'