Sisamau By Election: सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समेत 125 लोगों पर पुलिस का एक्शन, आचार संहिता उल्लंघन का है आरोप
UP News: कानपुर की सीसामऊ सीट पर बीजेपी और सपा में कड़ा मुकाबला है. 8 नवंबर को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने एक व्यक्ति से पता पूछा, जिस पर पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. ऐसे में कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी हर रोज बवाल बढ़ता ही जा रहा है. बीजेपी कब्जा करने की कवायद में है तो सपा कब्जा बचाने की कोशिश में लगा हुआ है.ऐसे में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नेता लगा रहे है.
दरअसल पूरा मामला 8 नवंबर का है, जब सपा विधायक ने एक ऐसी बात पर धरना दे दिया जो सबको हैरान और अचंभित कर रहा था. सीसामऊ सीट पर उपचुनाव है, जनता से मिलने और उसके सुख दुख में शामिल होने प्रत्याशी और पार्टी के लोग अक्सर करते हैं. सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी और सपा विधायक अमिताभ बाजपेई सीसामऊ विधान सभा के फजलगंज क्षेत्र में एक मैयत में दुखी परिवार से मिलने पहुंचे थे. आरोप है कि पता सही से मालूम न होने के चलते विधायक अमिताभ बाजपेई ने एक शख्स अशोक गुप्ता से पहुंचने वाले स्थान का सही पता पूछा.
पुलिस ने पता बताने वाले को किया गिरफ्तार
पता बताने वाले अशोक गुप्ता ने विधायक को पहचान लिया और साथ ही सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी को भी. जिसके चलते अशोक ने सपा प्रत्याशी को बहुरानी कहकर संबोधित किया साथ ही अमिताभ बाजपेई को विधायक जी बोलकर उनसे रुकने की वजह पूछी और उन्हें पता बता दिया. पुलिस ने सपा विधायक और प्रत्याशी को पता बताने वाले को हिरासत में लेकर कुछ पूछताछ की ओर 151 की धारा में उसका चालान कर दिया. पता बताने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
विधायक समेत 125 लोगों पर कार्रवाई
कांग्रेस और सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता पूर्व विधायक और पार्टी के कई दिग्गज नेता थाने की जमीन पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. कुछ समय बाद अधिकारियों के समझाने के बाद मामला खत्म हुआ और विधायक अमिताभ ने डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी से एक कमरे में बैठकर बात की. जिसके बाद धरने को खत्म किया गया. पुलिस ने भी जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही की बात कही थी लेकिन अब जिस गजलगंज थाने में विधायक ने अपने समर्थकों और पदाधिकारियों संग धरना दिया था, उसे पुलिस ने आचार संहिता में जोड़कर कार्रवाई कर दी है. जिसमें विधायक अमिताभ बाजपेई समेत 125 लोग शामिल है.
क्या बोले अमिताभ बाजपेई
विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि पुलिस ने उस दिन आश्वासन दिया था कि निष्पक्ष मामले की जांच होगी. लेकिन अब हम पर और हमारे ही कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई कर दी गई. इस सरकार में और इन अधिकारियों की किस बात पर यकीन किया जाए. ये कहते कुछ है और करते कुछ है. वहीं इस मामले में एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि धारा 144 लागू है. उपचुनाव के चलते विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने सौ से अधिक कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने थाने में धरना दिया था, जिसके चलते ये कार्यवाही की गई है.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: ट्रेन में महिला से मनचलों ने की छेड़छाड़, पति ने किया विरोध तो कर दी पिटाई