Sishamau ByPoll 2024 Results: यूपी उपचुनाव में कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के लिए अच्छी ख़बर आई है. तमाम विवादों के बीच इस सीट पर सपा अपने किला बचाते हुए दिख रही है. सीसामऊ में अब तक 15 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है जिसमें पूर्व विधायक इरफ़ान सोलंकी की पत्नी और सपा प्रत्याशी नसीम सोलकी ने बीजेपी को बड़े अंतर से पीछे कर दिया है. सपा प्रत्याशी इस सीट पर 22288 वोटों से आगे चल रही है. 


सीसामऊ सीट पर अब तक 15 राउंड की गिनती हो चुकी है. जिसमें सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी को अब तक 61707 मिले हैं, दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेश अवस्थी चल रहे हैं. भाजपा के पक्ष में अभी तक 39419 आए हैं. तीसरे नंबर पर बसपा उम्मीदवार चल रहा है. इस तरह से सपा ने इस सीट पर 15वें राउंड तक 22288 वोटों की बढ़त बना ली है. 


सीसामऊ में सपा ने बनाई बड़ी बढ़त
सीसामऊ में 20 राउंड की काउंटिंग होनी है. ऐसे में बीजेपी इस अंतर को पाट पाएगी ये काफी मुश्किल हैं. सपा सीसामऊ में अपना किला बचाते हुए दिखाई दे रही है. इस सीट पर सपा के इरफ़ान सोलंकी ने 2022 में चुनाव जीता था, लेकिन जबरन ज़मीन कब्जाने के मामले में कोर्ट से सजा के बाद उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा था. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए हैं. सपा ने इस सीट उनकी पत्नी नसीम को टिकट दिया था. 


कानपुर की सीसामऊ सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. इस सीट पर 2012 से लगातार सपा का कब्जा रहा है. इरफान सोलंकी ने लगातार तीन बार यहां से जीत दर्ज की है. जबकि 2002 और 2007 में लगातार दो बार ये सीट कांग्रेस के पाले में थी. बीजेपी साल 1996 के बाद से अब तक यहां जीत हासिल नहीं कर पाई है. सीसामऊ सीट मुस्लिम बहुल सीट है जो इस सीट पर किसी भी दल की जीत और हार को तय करते हैं.