Sishamau Bypoll Election 2024: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. सभी दलों के प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.


प्रत्याशी अब जीत दर्ज करने के लिए अपनी आस्था के अनुसार देवी-देवताओं और मुरीदों की चौखट पर हाजिरी लगा रहे है. सीसामऊ सीट पर सभी प्रत्याशियों ने अपनी शाख बचाने की कवायद तेज कर दी है. इस सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. सपा और बीजेपी के मजबूत प्रत्याशियों के बीच बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. 


सपा-बीजेपी में कड़ी टक्कर
सपा और बीजेपी प्रत्याशी अब ऊपर वाले का आशीर्वाद हासिल करने के लिए प्रमुख धार्मिक स्थलों का भी रुख कर रहे हैं. सपा ने सीसामऊ सीट से वर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने यहां से सुरेश अवस्थी को अपना उम्मीदवार बनाया है.  


सियासी जानकार सही मायनों में सीसामऊ सीट पर सपा और बीजेपी के बीच ही मुख्य लड़ाई मानते हैं. अब इन दोनों दलों के प्रत्याशियों की सोशल मीडिया पर तस्वीर भी वायरल हो रही हैं. सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने अजमेर शरीफ में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पोशी करने पहुंची.


हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नसीम सोलंकी ने चादरपोशी के बाद सजदा किया और अपनी जीत की दुआ मांगी. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद जब उनसे पूछा गया तो पता चला कि उनका परिवार लंबे समय से जियारत के लिए यहां जाता रहा है. खास बात यह है कि वर्तमान में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पति और विधायक इरफान सोलंकी का जन्म अजमेर में हुआ था. 


बीजेपी प्रत्याशी ने की पूजा
इसी बीच टिकट मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेश अवस्थी भी भगवान के दरबार में हाजिरी लगाना नहीं भूले. मंदिर में दर्शन पूजन कर उन्होंने अपनी जीत की प्रार्थना की. सुरेश कानपुर के सिद्ध मंदिर आनंदेश्वर धाम के पास के ही रहने वाले हैं, उनकी तस्वीर भी बाला जी दरबार से सामने आई.


प्रत्याशियों जनता के वोट के साथ ईश्वर का आशीर्वाद और उनकी किस्मत का भी बड़ा योगदान होगा. सीसामऊ सहित प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: ABP Shikhar Sammelan में बोले सीएम योगी- 'कानून उसकी गर्दन वैसे पकड़ेगा जैसे वो धज्जियां उड़ाता था'