हमीरपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बिना पुलिस की जानकारी के ही शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली लेकिन मृतक की बहन ने अपने भाई की हत्या का आरोप अपने पिता और सौतेली मां पर लगाकर पुलिस से अंतिम संस्कार रुकवाने की गुहार लगाते हुये पोर्टमार्टम करवाने की मांग कर डाली। मृतक की बहन की मांग पर फिलहाल मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले कि जांच शुरू कर दी है।
घटनाक्रम के मुताबिक 25 वर्षीय मेहेर सिंह की उसके घर में ही संदिध अवस्था में मौत हो गयी। आनन फानन में परिजनों ने अंतिम संस्कार का इंतजाम भी कर दिया। शव को लेकर शमशान घाट भी पहुंच गये लेकिन मृतक की बहन नीतू ने मां और बाप पर ही हत्या का आरोप लगाकर सबको हैरत में डाल दिया और पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच गयी। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने शमशान घाट पहुंच कर अंतिम संस्कार रुकवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना कस्बे का है। यहां रहने वाले मंगल सिंह ने पहली शादी रेखा सिंह से की थी जिससे तीन बच्चे हुए। शादी के चार साल बाद रेखा की मौत हो गयी। पत्नी की मौत के बाद मंगल सिंह ने दूसरी शादी राधा से कर ली, जिसके बाद राधा ने तीनों बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार करना शुरू कर दिया। बच्चे धीरे धीरे बड़े हो गये लेकिन सौतेली मां का उनके प्रति व्यवहार सही नहीं बदला। लेकिन पिता के सहयोग से बच्चे घर से दूर रहकर पढाई कर रहे थे। पहली शादी से हुए बेटे मेहेर सिंह शादी के लायक हुआ तो उसकी शादी कर दी गई। समाज और रिश्तेदारों के दबाब में उसके शादी तय कर दी गई। 11 जून को शादी होनी थी लेकिन किसी कारणवश टूट गयी दोबारा फिर दूसरी जगह शादी तय हुई जो 15 जनवरी को होनी थी लेकिन आज उसकी संदिध अवस्था में मौत हो गयी।